Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। अपराधियों को कड़ी सजा दिलवाने और अपनी ड्यूटी कृतज्ञता, निष्ठा से निभाने वाले जिला सैशन कोर्ट के अडीशनल डीए निखिल नाहर को गणतंत्र दिवस पर जालंधर में प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस के मौके पर जालंधर के गुरू गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री बरिन्द्र गोयल द्वारा तिरंगा फहराया गया।
इसके पश्चात मुख्यातिथि द्वारा ड्यूटी निष्ठा व ईमानदारी और समाज के प्रति अच्छा काम करने वालों को सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में जिला सैशन कोर्ट में तैनात अडीशनल डीए निखिल नाहर को उनकी ड्यूटी के प्रति ईमानदारी, निष्ठा से निभाने के लिए मुख्यातिथि द्वारा प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अडीशनल डीए निखिल नाहर ने ‘प्रशंसा पुरस्कार’ मिलने पर मुख्यातिथि कैबिनेट मंत्री बरिन्द्र गोयल और जिला प्रशासन का धन्यवाद किया।
एडीए निखिल नाहर ने प्रशंसा पुरस्कार मिलने का श्रेय जिला अटार्नी अनिल कुमार बोपाराए को दिया है।
एडीए निखिल नाहर का कहना है कि डीए अनिल कुमार बोपाराए के कुशल मार्गदर्शन के चलते ही वे ये पुरस्कार प्राप्त कर पाए हैं।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR











