Prabhat Times

नई दिल्ली। (fourth day russia ukraine war live) रूस और यूक्रेन के युद्ध का आज चौथा दिन है. रूसी सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव में हमला बोल दिया है.
कीव में कई धमाके और गोलीबारी की घटनाएं सामने आईं. अमेरिका ब्रिटेन समेत यूक्रेन की मदद के लिए 28 देश आए सामने हैं.
इसके अलावा जर्मनी ने यूक्रेन को एक हजार एंटी टैंक और सतह से हवा में मार करने वाली 500 स्टिंगर मिसाइल देने का फैसला किया है.
कल यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की.
भारत ने शांति स्थापिर करने के लिए हर संभव मदद देना का भरोसा दिया है.
रूस की तरफ से बेलारूस में बातचीत का प्रस्ताव दिया गया. लेकिन यूक्रेन ने इसे ठुकरा दिया.
यूक्रेन की तरफ से कहा गया कि बातचीत करेंगे लेकिन बेलारूस में नहीं.

चेर्निहाइव में पुलिस ने रोका रूसी टैंकों का काफिला

यूक्रेन के चेर्निहाइव इलाके में रूसी टैंकों का काफिल पुलिस ने रोक दिया है.
बता दें कि यूक्रेन में रूसी सेना अब खारकीव के साथ ही कीव में भी घुसपैठ की कोशिश कर रही है.

देखें वीडियो

क्रेमलिन बेलारूस में यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार
यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल क्रेमलिन अब यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार हो गया है.
रूसी न्यूज एजेंसी के मुताबिक क्रेमलिन की ओर से कहा गया है कि वह बेलारूस में यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है.

बेलारूस में बातचीत नहींः यूक्रेन

गोमेल में रूसी प्रतिनिधिमंडल के आने के बारे में पेसकोव के बयान के बावजूद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि बेलारूस में बातचीत नहीं हो सकती है.
वारसॉ, बुडापेस्ट, या इस्तांबुल में बातचीत संभव है, लेकिन मिन्स्क में नहीं. बेलारूस का क्षेत्र बातचीत का मंच नहीं बन सकता है.
उन्होंने कहा, ‘कीव किसी भी शहर में बातचीत के लिए सहमत है जहां मिसाइलें नहीं उड़ रही हो, लेकिन मिन्स्क में नहीं.’

कीव से 20 किलोमीटर दूर बुका में घुसी रूसी सेना

यूक्रेन की राजधानी कीव अब खतरे में हैं. क्योंकि यहां रूसी सेना कब्जे की तैयारी कर रही है.
बता दें कि कीव से महज 20 किलोमीटर दूर स्थित शहर बुका में रूसी सेना दाखिल हो गई है.

रूसी सैनिक खारकीव के बाद सूमी में घुसे

रूस की सेना अब यूक्रेन पर कब्जे की तैयारी कर रही है.
बता दें कि जहां रूसी सेना खारकीव में घुस चुकी है, वहीं अब सूमी में भी सैनिक दाखिल हो रहे हैं.

रूसी सेना ने खारकीव में फायरिंग की

यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रूसी सेना ने घुसने के दौरान जबर्दस्त फायरिंग की है.
इसके साथ ही यूक्रेनी फौजों के साथ रूसी फौज की झड़प हुई है.

खारकीव में सड़कों पर उतरे रूसी सैनिक

यूक्रेन के अधिकारी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि खारकीव में भी रूसी सैनिक अब सड़कों पर उतर आए हैं.
उन्होंने कहा कि यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में रूसी सेना घुस चुकी है.
—————————————————————————–

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें