Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (Maruti Cars Starting Price After GST Rate Cut) मारुति सुजुकी ने जीएसटी रेट घटने के बाद अपनी कारों की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस के साथ ही अलग-अलग मॉडल की कीमतों में गिरावट की सारी डिटेल जारी कर दी है।
अब मारुति सुजुकी की कारें सिर्फ 3.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।
ऐसे में आप अगर जानना चाह रहे हैं कि 22 सितंबर से मारुति की कारों की कीमतें जीएसटी घटने के बाद कितने रुपये से शुरू होगी तो यह खबर आपके लिए ही है।
आज हम आपको मारुति सुजुकी की 10 लाख रुपये से सस्ती एस-प्रेसो, ऑल्टो 10, वैगनआर, सिलेरियो, ब्रेजा, अर्टिगा, स्विफ्ट, डिजायर, बलेनो और फ्रॉन्क्स के साथ ही टूर एस, ईको और सुपर कैरी जैसी अलग-अलग हैचबैक, सेडान, वैन, एसयूवी और एमपीवी की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस और प्राइस डिडक्शन की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
मारुति सुजुकी एस-प्रेसो हो गई 1.30 लाख रुपये तक सस्ती

मारुति सुजुकी की एंट्री लेवल कार एस-प्रेसो (S-Presso) अब देश की सबसे सस्ती कार बन गई है। जीएसटी घटने के बाद एस-प्रेसो 129,600 रुपये तक सस्ती हो गई है और अब इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस महज 3,49,900 रुपये हो गई है।
मारुति ऑल्टो के10 हो गई 1.08 लाख रुपये तक सस्ती

मारुति सुजुकी ऑल्टो (Alto K10) जीएसटी घटने के बाद 1,07,600 रुपये तक सस्ती हो गई है। इसके बाद आम आदमी की कार मानी जाने वाली इस हैचबैक की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस महज 3,69,900 रुपये से शुरू होती है।
मारुति सिलेरियो हो गई 94 हजार रुपये तक सस्ती

मारुति सुजुकी की बजट हैचबैक सिलेरियो (Celerio) की कीमत जीएसटी घटने के बाद 94,100 रुपये तक कम हो गई है और इसकी एक्स शोरूम प्राइस महज 4,69,900 रुपये से शुरू होती है।
मारुति अर्टिगा हो गई 46 हजार रुपये तक सस्ती

मारुति सुजुकी के साथ ही देश की बेस्ट सेलिंग कार अर्टिगा (Ertiga) जीएसटी घटने के बाद 46,400 रुपये तक सस्ती हो गई है और अब इस 7 सीटर एमपीवी की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस महज 8.80 लाख रुपये हो गई है।
मारुति वैगनआर हो गई 79,600 रुपये तक सस्ती

मारुति सुजुकी की सबसे पॉपुलर कार वैगनआर (Wagon-R) जीएसटी घटने के बाद 79,600 रुपये तक सस्ती हो गई है और अब इस फैमिली कार की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस महज 4,98,900 रुपये हो गई है।
मारुति ब्रेजा हुई 1.13 लाख रुपये तक सस्ती
मारुति सुजुकी की टॉप सेलिंग एसयूवी ब्रेजा (Brezza) की कीमत जीएसटी घटने के बाद 1.13 लाख रुपये तक कम गई है। आप 22 सितंबर से मारुति ब्रेजा को महज 8,25,900 रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस पर खरीद सकेंगे।
मारुति इग्निस हो गई 71,300 रुपये तक सस्ती

मारुति सुजुकी की नेक्सा डीलरशिप से बिकने वाली सबसे सस्ती हैचबैक इग्निस (Ignis) की कीमत जीएसटी घटने के बाद 71,300 रुपये तक सस्ती हो गई है और इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस अब 5,35,100 रुपये हो गई है।
मारुति स्विफ्ट हो गई 84,600 रुपये तक सस्ती

मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक स्विफ्ट (Swift) जीएसटी घटने के बाद 84,600 रुपये तक सस्ती हो गई है और अब इस हॉट हैचबैक की एक्स शोरूम प्राइस 5,78,900 रुपये से शुरू होती है।
मारुति फ्रॉन्क्स हो गई 1.12 लाख रुपये तक सस्ती

मारुति सुजुकी की धांसू क्रॉसओवर फ्रॉन्क्स (Fronx) जीएसटी घटने के बाद 1,12,600 रुपये तक सस्ती हो गई है और अब इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 6,84,900 रुपये हो गई है।
मारुति डिजायर हुई 87,700 रुपये तक सस्ती

मारुति सुजुकी की धांसू सेडान डिजायर (Dzire) जीएसटी घटने के बाद 87,700 रुपये तक सस्ती हो गई है और अब इस टॉप सेलिंग कार की एक्स शोरूम प्राइस महज 6,25,600 रुपये से शुरू होती है।
मारुति ईको हुई 68 हजार रुपये तक सस्ती

मारुति सुजुकी ईको (Eeco) वैन की कीमत जीएसटी कम होने के बाद 68,000 रुपये तक कम हो गई है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस अब 5,18,100 रुपये हो गई है।
मारुति बलेनो हो गई 86,100 रुपये तक सस्ती

मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो (Baleno) की कीमत जीएसटी घटने के बाद 86,100 रुपये तक कम हो गई है और अब बलेनो की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस महज 5,98,900 रुपये हो गई है।
मारुति डिजायर टूर एस हुई 67,200 रुपये सस्ती

मारुति सुजुकी की डिजायर टूर एस (Tour S) की कीमत जीएसटी कम होने के बाद 67,200 रुपये तक घट गई है और अब इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 6,23,800 रुपये हो गई है।
मारुति सुपर कैरी हुआ 52 हजार रुपये सस्ता

मारुति सुजुकी का पिकअप ट्रक सुपर कैरी (Super Carry) जीएसटी घटने के बाद 52 हजार रुपये तक सस्ता हो गया है और इसकी शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 5,06,100 रुपये हो गई है।
———————————————
पंजाब फ्लड पर अनिरूद्ध कौशल की आशु मलिक से खास बात – ये तो अभी ट्रेलर है…
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- पंजाब को मिली राहत! बारिश और दरियाओं में पानी का स्तर घटा
- CM मान ने किया ऐलान – इतने दिनों में हर बाढ़ पीड़ित को मिलेगा मुआवजा
- बाढ़ प्रभावितों को राहत! CM भगवंत मान ने किए ये बड़े ऐलान
- हिमाचल में क्यों हो रही है इतनी कुदरती तबाही? हिमाचल सरकार ने SC में दिया ये जवाब
- रमन अरोड़ा कोर्ट में पेश, अभी इतने दिन और पुलिस कस्टडी में रहेंगे MLA
- खुद अस्वस्थ, फिर भी सता रही है पंजाब की चिंता, CM मान ने सोमवार को बुलाई केबिनेट मीटिंग
- ट्रंप का भारतीयो को बड़ा झटका! इस कैटागिरी के वीज़ा पर लगाई रोक
——————————————————-
————————————–