Prabhat Times

New Delhi नई दिल्ली। (snake honeymoon 75000 narcisse manitoba canada) देश के अंदर हनीमून मनाने के लिए कपल ज्यादातर गोवा जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में एक जगह ऐसी भी है जहां हजारों सांप हर साल इकट्ठा होते हैं और लोग उन्हें देखने के लिए दूर दूर से आते हैं.

असल में कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में स्थित नारसिस Narcisse नामक जगह को सांपों का हनीमून डेस्टिनेशन कहा जाता है.

यहां हर साल मार्च से जून के बीच 75000 से ज्यादा रेड साइडेड ईस्टर्न गार्टर स्नेक्स आते हैं. इनकी संख्या कभी कभी 1.5 लाख तक पहुंच जाती है.

सांपों का हनीमून डेस्टिनेशन.. 

असल में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्दियों में ये सांप चूना पत्थर की गुफाओं में छिपे रहते हैं.

वसंत ऋतु के आते ही सबसे पहले नर सांप बाहर निकलते हैं और मादा सांप की तलाश में जुट जाते हैं.

यहां पर ‘मेटिंग बॉल’ नामक अनोखी घटना होती है जिसमें कई नर सांप एक मादा के चारों ओर लिपटकर उसे रिझाने की कोशिश करते हैं.

यह नजारा एक अविश्वसनीय प्राकृतिक नजारा होता है जिसे वैज्ञानिक और पर्यटक बड़ी संख्या में देखने आते हैं.

सांपों की सुरक्षा के लिए स्पेशल इंतजाम

नारसिस स्नेक डेंस के पास से एक हाईवे गुजरता है जिससे हर साल हजारों सांप सड़क दुर्घटनाओं में मारे जाते थे.

पर्यावरणविदों ने इस समस्या को देखते हुए विशेष सुरंगें और बाड़ बनाई हैं ताकि ये सांप सुरक्षित रूप से सड़क पार कर सकें. इससे उनकी संख्या में कमी आने से रोका जा रहा है.

पर्यटन और वैज्ञानिक शोध का केंद्र

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि यहां सांपों का इकट्ठा होना सिर्फ एक प्राकृतिक घटना नहीं बल्कि पारिस्थितिकी तंत्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है.

वैज्ञानिक यहां आकर सांपों के व्यवहार और प्रजनन चक्र का अध्ययन करते हैं. इसके अलावा पर्यटक भी इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए नारसिस स्नेक डेंस का दौरा करते हैं.

——————————————————————–

चलते शो में अनिरूद्ध कौशल से भिड़ गए ‘जॉनी और जोजो’- खूब हुई ‘तल्खी’, देखें वीडियो

—————————————————

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1