Prabhat Times

Ludhiana लुधियाना। (flights from ludhiana airport to delhi ncr) लुधियाना के साहनेवाल एयरपोर्ट से आज, बुधवार से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान एयरपोर्ट को ऑपरेशनल कराएंगे।

इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी है। मुख्यमंत्री हिंडन (गाजियाबाद) के लिए फ्लाइट शुरू की जा रही है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि आज लंबे समय से की जा रही मांग पूरी होने जा रही है।

साहनेवाला हवाई अड्‌डे से दिल्ली-NCR के लिए फ्लाइट दोबारा शुरू हो रही है। कोरोना काल में उड़ानें बंद की गई थी, जो अब जाकर शुरू की जा रही हैं।

एयरपोर्ट अथॉरिटी की तैयारियां पूरी

एयरपोर्ट को ऑपरेशनल करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। भगवंत मान के अलावा अन्य मंत्री और नेता भी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट स्टाफ की ओर से सभी आवश्यक कामकाज को पूरा कर लिया गया है।

राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा करेंगे सफर

इससे पहले राज्यसभा सदस्य संजीव अरोड़ा ने बताया कि उक्त फ्लाइट का एक तरफ का किराया 3148 रुपए रहेगा, जोकि दिल्ली-लुधियाना फ्लाइट के लिए वाजिब है।

सांसद अरोड़ा खुद भी हिंडन से लुधियाना के लिए रवाना होंगे। साहनेवाल तक इस शुरुआती उड़ान में केंद्रीय शहरी हवाबाजी राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह मुख्य अतिथि होंगे।

MOCA सचिव को लिख पत्र

सांसद अरोड़ा ने साहनेवाल एयरपोर्ट के दोबारा ऑपरेशनल होने के मामले को पंजाब के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है। इसके लिए वह काफी समय से प्रयासरत थे।

उन्होंने 16 अगस्त को उड़ान स्कीम के तहत साहनेवाल हवाई अड्डे के लिए फ्लाइट शुरू करने के संबंध में मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन (MOCA) सचिव राजीव बंसल को पत्र लिखा था।

5 दिन चलेगी फ्लाइट

सांसद अरोड़ा ने बताया कि यह फ्लाइट सोमवार से शुक्रवार 5 दिन उड़ान भरेगी। अक्टूबर के अंत से पूरे सप्ताह के लिए उड़ान भरने लगेगी।

10 सितंबर 2023 से हिंडन को भी बठिंडा से जोड़ दिया जाएगा। हलवारा इंटरनेशनल हवाई अड्डे का काम जल्द पूरा होने वाला है, जिसके बाद वहां से भी फ्लाइट सुविधा शुरू होंगी।

कोरोना काल में बंद हो गई थे विमान सेवा

1 सितंबर 2017 को शुरू हुई विमान सेवा करीब 3 साल बाद कोरोना काल के समय 31 अगस्त, 2020 को बंद कर दी गई थी.

उसके बाद से विमान सेवा शुरू नहीं हो पाई थी. जो आज से शुरू हो रही है. अब एक बार लोगों को लुधियाना से दिल्ली-एनसीआर पहुंचने में आसानी हो जाएगी.

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1