Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के इंचार्ज और आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता नितिन कोहली ने आज वार्ड नंबर 12 में वॉलीबॉल कोर्ट का उद्घाटन किया।
यह वॉलीबॉल कोर्ट करीब एक महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। यह पहल ‘फिट सेंट्रल’ कैंपेन के तहत की गई है, जिसका मुख्य मकसद युवाओं को स्पोर्ट्स से जोड़ना और इलाके में हेल्दी और एक्टिव लाइफस्टाइल को बढ़ावा देना है।
नितिन कोहली ने कहा कि स्पोर्ट्स सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं हैं, बल्कि ये युवाओं के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास का एक मजबूत आधार हैं।
उन्होंने कहा कि आज के समय में युवाओं को ड्रग्स और नेगेटिव एक्टिविटी से दूर रखने के लिए स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है।
जानकारी देते हुए नितिन कोहली ने कहा कि ‘फिट सेंट्रल’ कैंपेन के तहत जालंधर सेंट्रल विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में स्पोर्ट्स और फिटनेस से जुड़ी सुविधाएं लगातार डेवलप की जा रही हैं।
वॉलीबॉल कोर्ट का बनना भी इसी कड़ी का एक अहम हिस्सा है, ताकि लोकल बच्चे और युवा अपने इलाके में ही प्रैक्टिस कर सकें और अपनी प्रतिभा को निखार सकें।
उन्होंने कहा कि सरकार और पार्टी की प्राथमिकता है कि हर वार्ड में ऐसी स्पोर्ट्स सुविधाएं मिलें, जहां युवा पॉजिटिव एनर्जी के साथ आगे बढ़ सकें।
आने वाले समय में और भी कई स्पोर्ट्स प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे, ताकि जालंधर सेंट्रल को एक फिट, हेल्दी और एक्टिव चुनाव क्षेत्र बनाया जा सके।
इस मौके पर, लोकल निवासियों और युवाओं ने ‘फिट सेंट्रल’ कैंपेन और वॉलीबॉल कोर्ट के बनने के लिए नितिन कोहली का दिल से धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि इस पहल से इलाके के बच्चों और युवाओं को स्पोर्ट्स में आगे बढ़ने और उनका शारीरिक और मानसिक विकास पक्का करने का एक शानदार मौका मिलेगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग और युवा मौजूद रहे, जिनमें शिवम शर्मा पार्षद, मनीष शर्मा, संजीव त्रेहन, धीरज सेठ, परवीन पब्बी, एमबी बाली, शिवम शर्मा, राजू, कमल भुल्लर, जस्सी ब्रिंग, मोहित शर्मा, अरुणजीत सिंह, भूपिंदर ब्रिंग, केके पॉल, लखवीर सिंह रिंग, योधि ब्रिंग, बलविंदर सिंह, अमृतपाल सिंह, सुखविंदर सिंह, दलजिंदर सिंह, बलदेव सिंह और बलबीर सिंह टूट विशेष रूप से शामिल थे। सभी ने ‘फिट सेंट्रल’ कैंपेन की सराहना करते हुए इस पहल के लिए नितिन कोहली का दिल से धन्यवाद किया और इसे क्षेत्र के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
प्रोग्राम के आखिर में, नितिन कोहली ने सभी युवाओं से अपील की कि वे स्पोर्ट्स को अपनी रोज़मर्रा की ज़िंदगी का अहम हिस्सा बनाएं और एक हेल्दी, मज़बूत और नशा-मुक्त समाज बनाने में योगदान दें।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR












