Prabhat Times
Mohali मोहाली। (first tourism summit travel mart cm bhagwant mann mohali punjab) पंजाब के पहले तीन दिवसीय टूरिज्म समिट एवं ट्रैवल मार्ट की शुरुआत मोहाली के सेक्टर-82 में हो गई है।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रोग्राम का उद्घाटन किया। उनके साथ पंजाब के अन्य कैबिनेट मंत्री, चीफ सेक्रेटरी पंजाब और पंजाब इंडस्ट्री के कई कलाकार व मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी पहुंचे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि टूरिज्म समिट में देश-दुनिया के नामचीन मेहमान पहुंचे हैं। उन्होंने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि पंजाब टूरिज्म प्रोग्राम प्रदेश की मिट्टी से संबंधित प्रोग्राम है।
उन्होंने कहा कि पहले दिन से उनका यह सपना है कि पंजाब की जिन चीजों बारे लोगों का पता नहीं, उन सभी चीजों को दिखाना है।
इसलिए पंजाब के पर्यटन को उस स्तर तक ले जाना है, जहां आज तक यह पहुंचा नहीं है।क्योंकि भौगोलिक दृष्टिकोण के लिहाज से पंजाब पर्यटन के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है।
सीएम ने निवेशकों को दिया आश्वासन
सीएम भगवंत मान ने पंजाब में पहली बार हो रहे पंजाब टूरिज़्म समिट को लेकर ट्वीट भी किया। सीएम ने लिखा कि पंजाब बरकत वाली पवित्र धरती है, निवेशकों को पंजाब में हमारी सरकार की पॉलिसी बताई, निवेशकों को अपील है कि वे खुले दिल से निवेश करें। पंजाब और पंजाबी आपके कारोबार को कामयाब करने के लिए वचनबद्ध हैं। सरकार की तरफ से हर सहयोग दिया जाएगा।
धार्मिक पर्यटन के नजरिए से पंजाब का कोई सानी नहीं
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि यदि मनाली, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और शिमला जाना है तो कहीं न कहीं पंजाब की धरती को छूना पड़ता है।
यदि धार्मिक स्थलों, बग्लामुखी, चिंतपुर्णी माता के दर्शन को जाना हो या मणिकरण साहिब और नैना देवी जाना हो तो पंजाब के बीच से ही जाना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्यटन के नजरिए से देश में पंजाब का कोई सानी नहीं है। उन्होंने कहा कि रोजाना अमृतसर साहिब एक लाख श्रद्धालु नतमस्तक होने पहुंचते हैं।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि फिल्मों में केवल हरे-भरे खेत देखे जाते हैं। लेकिन उसके अलावा भी कूदरत ने पंजाब को बहुत कुछ दिया है।
पंजाब का ऐसा कोई गांव नहीं, जहां किसी शहीद के नाम पर कोई स्मारक स्थल, स्टेडियम, स्कूल या कोई अन्य जगह न हों।
दुर्गियाना मंदिर, रामतीर्थ, वाघा बॉर्डर और वॉर म्यूजियम समेत काफी कुछ है।
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने की सराहना
इससे पहले पंजाब और बॉलीवुड के छोटे पर्दे के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने पंजाब सरकार के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि पंजाब की विरासत और संस्कृति बहुमूल्य है।
पंजाब के पर्यटन बारे अधिकांश लोगों को पता नहीं है, लेकिन पहले टूरिज्म समिट से देश-दुनिया के लोग पंजाब के पर्यटन स्थलों और यहां की संस्कृति बारे करीब से जान सकेंगे।
कपिल ने कहा कि पंजाब काफी खुबसुरत है। उन्होंने कहा कि पंजाब के गुरुओं लोगों ने काफी शहादत दी है।
बच्चों को पता लगना चाहिए कि यदि आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं तो इसके लिए कई शहादतें दी गई हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि पंजाब की खूबसूरती और महक दुनिया भर में बिखरे।
श्री अमृतसर साहिब में तैयार किया जाएगा सेलिब्रेशन पॉइंट
मान ने कहा कि पंजाब सरकार अमृतसर साहिब में एक नया प्रोजेक्ट पंजाब का पहला ‘सेलिब्रेशन पॉइंट’ ला रही है।
इसके तहत शहर से बाहर करीब 50 या 100 एकड़ जमीन लेकर मैरिज पैलेस, बेंक्वेट हॉल और रिहाइश का प्रबंध होगा। यहां 25 हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक के बैंक्वेट हॉल होंगे।
यदि लोग चाहते हैं कि बेटा-बेटी की शादी श्री अमृतसर साहिब की पवित्र धरती पर हो और उसी दिन माथा टेक कर आया जाए तो लोगों के बजट के अनुसार बैंक्वेट हॉल मिलेगा।
नया साल, दिवाली या बर्थ-डे और अन्य खुशी मनाने के लिए श्री अमृतसर साहिब में सेलिब्रेशन पॉइंट मिलेगा।
चमरौड़ में देश का सबसे अधिक नीला पानी
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इको टूरिज्म पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोहाली से हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटते हुए रणजीत सागर डैम तक जाता है।
रणजीत सागर डैम के साथ चमरौड़ जगह है, यहां तीन दिशाओं में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब की पहाड़ियां हैं। बताया कि यहां 57 किमी. के दायरे की लेक है। इससे अधिक नीला पानी देश में कहीं नहीं दिखता।
पंजाब में बन रही फिल्म सिटी
मान ने कहा कि पंजाब में फिल्म सिटी बनाई जा रही है। उन्होंने कपिल शर्मा, सुनील पॉल और एहसान कुरैशी से अन्य स्टारों को पंजाब में शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन को उत्साहित करने की अपील की।
आज मोहाली में आयोजित प्रोग्राम में भी कई निर्माता-निर्देशक शामिल हुए। मुख्यमंत्री मान ने प्रोग्राम में शामिल सभी निवेशकों को गारंटी दी कि पंजाब में आने पर राज्य सरकार की ओर से कोई परेशान नहीं किया जाएगा।
पंजाब में कलर कोडिंग स्टांप पेपर
मान ने कहा कि पंजाब देश में पहला राज्य है, जिसने कलर कोडिंग स्टांप पेपर सुविधा शुरू की है।
यदि पंजाब में कहीं कोई इंडस्ट्री लगानी है तो तीस एकड़ जमीन की पहचान कर इन्वेस्ट पंजाब के पोर्टल या मोहाली ऑफिस में जमीन बारे जानकारी देनी है।
इसके बाद CLU, फॉरेस्ट, पॉल्यूशन और फायर डिपार्टमेंट के कर्मचारी वहां जाएंगे, जो चौदह वर्किंग दिनों में रिपोर्ट करेंगे।
पंद्रहवें दिन जमीन के मालिक को इन्वेस्ट पंजाब के ऑफिस में बुलाना होगा, वहां मौजूद तहसीलदार के सामने जमीन की रजिस्ट्री होगी।
इसके लिए हरे रंग का स्टांप पेपर खरीदना होगा, जो थोड़ा महंगा होगा, क्योंकि इसमें सभी किस्म की NOC का पैसा शामिल होगा। क्लोजिंग होने पर अगले दिन भूमि पूजन कर फैक्ट्री शुरू की जा सकेगी।
सारागढ़ी की ऐतिहासिक यादगार का कल होगा उद्घाटन
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि बॉलीवुड फिल्म केसरी बनी, जो सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है। उन्होंने कहा कि केवल 21 योद्धाओं ने दस हजार सैनिकों की फौज का सामना किया।
यह यादगार इमारत पंजाब के फिरोजपुर में है, जिसका कल उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साल 2019 में एक करोड़ रुपए जारी किया गया था और विभाग 25 लाख रुपए और मांग रहा था, जो नहीं दिया गया।
यही कारण है कि चार साल से एक करोड़ वहीं पड़ा है। लेकिन अब पंजाब सरकार ने कहा है कि एक करोड़ की जगह पचास लाख रुपए और लेकर यादगार बना दें। सभी 21 योद्धाओं के नाम और उनकी फोटो लगाई जाएंगी, जिसे लोग देखने पहुंचेंगे।
पंजाब के हर गांव में शहीदी स्मारक
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि फिल्मों में केवल हरे-भरे खेत देखे जाते हैं, लेकिन उसके अलावा भी कूदरत ने पंजाब को बहुत कुछ दिया है।
पंजाब का ऐसा कोई गांव नहीं, जहां किसी शहीद के नाम पर कोई स्मारक स्थल, स्टेडियम, स्कूल या कोई अन्य जगह न हों। दुर्गियाना मंदिर, रामतीर्थ, वाघा बॉर्डर और वॉर म्यूजियम समेत काफी कुछ है।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाब के नंबर-1 बनने पर देश भी नंबर-1 बन जाएगा। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री, एजुकेशन, हेल्थ सुविधाओं और कल्चर के नजरिए से कोई कमी नहीं है।
लगातार स्वास्थ्य क्षेत्र में काम किया जा रहा है। मेडिसिटी तैयार हो रहा है, कपूरथला और होशियारपुर में मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं।
यह आइडिया उस दौरान आया जब यूक्रेन से साढ़े तीन सौ MBBS के स्टूडेंट बाहर निकालने पड़े।
जबकि यूक्रेन 25 साल पहले आजाद हुआ है, बावजूद इसके भारतीय स्टूडेंट MBBS करने वहां जाते हैं। क्योंकि भारत में तीन करोड़ रुपए लगते हैं और यूक्रेन में तीस लाख रुपए खर्च आता है।
UPSC के आठ ट्रेनिंग सेंटर
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब में UPSC के आठ ट्रेनिंग सेंटर खोले जा रहे हैं। यहां फ्री शिक्षा होगी, रहने को हॉस्टल और पढ़ने को लाइब्रेरी होगी।
जब से इन्वेस्ट पंजाब समिट किया गया है कि उस समय से 50 हजार 840 करोड़ रुपए का निवेश पंजाब में आ चुका है। जबकि MOU साइन नहीं हुए हैं।
टाटा स्टील का जमशेदपुर के बाद पंजाब के लुधियाना में दूसरा सबसे बड़ा ऑफिस बनेगा। जिंदल स्टील, सनातन टैक्सटाइल, फ्रेडनबर्ग आ गई, क्लास, जर्मन की वॉर्वियो कंपनी और टैफे और हिंदुस्तान लीवर भी आ रही है।
पंजाब की संस्कृति की दिखाई झलक
प्रोग्राम की शुरुआत में पंजाब की विरासत और संस्कृति की झलक भी दिखाई गई। इसके अलावा एडवेंचर और नेचर बारे भी वीडियो से लोगों को जागरूक कराया गया।
इस वीडियो में श्री हरमंदिर साहिब, लंगर सेवा, प्रकृति और एडवेंचर समेत पंजाब की अन्य अनूठी झलकियां शामिल रहीं।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
खबर ये भी हैं…
- देखें वीडियो – Morocco Earthquake – तबाह हुआ ये ऐतिहासिक शहर…
- जालंधर में St. Soldier School के छात्रों में मारपीट, ईंटे चली, देखें Video
- Punjab में 19 September बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, सरकारी दफ्तर, जानें वजह
- Pakistan से आई 50 KG हैरोइन में से 43.5 KG बरामद, तस्करों के पाक क्नैक्शन को लेकर SSP Mukhwinder Bhullar ने किया ये खुलासा
- SBI ने लॉन्च किया ऐसा कार्ड – ‘कार्ड एक, फायदे अनेक’
- जालंधर के इस पॉश एरिया में करियाणा व्यापारी पर जानलेवा हमला कर कैश लूटा
- SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, शुरू की ये सर्विस
- जालंधर के इस पॉश एरिया में करियाणा व्यापारी पर जानलेवा हमला कर कैश लूटा
- बड़ी खबर! इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर टकराए Air Canada के दो विमान
- सरकार का बड़ा एक्शन! एक साथ 1500 हड़ताली कर्मचारी Suspend
- मार्किट में धूम मचाने आ गई Royal Enfield की धांसु ‘बुलेट-350’