Prabhat Times

Ferozpur फिरोजपुर। (firozpur dsp surendrapal bansal arrest) फिरोजपुर सब-डिवीजन के DSP सुरेंद्रपाल बंसल को सोमवार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी 5 लाख रिश्वतकांड और पद के दुरुपयोग से जुड़ी हुई है।

डीएसपी सुरेंद्रपाल बंसल के रिश्वतखोरी की शिकायतों के बाद मामले की जांच विभाग के एसपी रणधीर कुमार द्वारा की गई थी।

जिसमें सामने आया कि पूर्व सरपंच गुरमेज सिंह के जरिए गूगल पे के माध्यम से बंसल ने अपने अकाउंट में लगभग 5 लाख रुपए लिए थे।

इसके अलावा आरोप है कि एक गंभीर मुकदमे में वांछित गुरमेज सिंह को बंसल ने अपनी जांच में बेकसूर ठहराया था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्थानीय सत्ताधारी दल के एक बड़े नेता का हाथ होने के चलते पुलिस के आला अधिकारी बिना ठोस सबूतों के बंसल को पकड़ने में डर रहे थे।

जैसे ही ठोस साक्ष्य एकत्र हुए तो 6 दिसंबर 2023 को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत जांच अधिकारी SP-D रणधीर कुमार की शिकायत पर फिरोजपुर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।

पुलिस ने ठिकानों पर भी की थी सर्च

नियमों के तहत बंसल को गिरफ्तारी से पहले अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भी दिया गया था।

इसी बीच पुलिस द्वारा अदालत से मंजूरी लेकर फिरोजपुर व लुधियाना स्थित बंसल के ठिकानों पर सर्च भी किया गया।

इससे पहले बंसल ने अपनी ही अधीन एक इंस्पेक्टर समेत 10 पुलिस कर्मचारियों पर गैंगस्टरों व नशा तस्करों से संबंध होने के आरोप लगाए थे।

अभी उस मामले की जांच पेंडिंग है। उससे पहले बंसल रिश्वतकांड केस में फंस गए।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1