Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (firing outside house of liquor-businessman and former punjab mla deep malhotra) राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके स्थित पंजाब से शिरोमणि अकाली दल के पूर्व विधायक और शराब कारोबारी दीप मल्होत्रा के घर के बाहर फायरिंग की वारदात हुई है.
हालांकि, इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम मल्होत्रा को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ED ने फरवरी में गिरफ्तार किया था, जिसे मई में राउज एवेन्यू कोर्ट से नियमित जमानत मिली थी.
वेस्ट दिल्ली के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाबी बाग थाना पुलिस को पूर्व विधायक दीप मल्होत्रा के घर के बाहर किसी अज्ञात द्वारा गोली चलाने की घटना की जानकारी मिली.
इस सूचना के फौरन बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई, जहां खाली खोखे बरामद किए गए.
पुलिस जांच के दौरान यह भी पता चला कि एक व्यक्ति पैदल आया था और दीप मल्होत्रा के घर के बाहर फायरिंग की. वारदात को अंजाम देकर वहां से भाग गया.
डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार, गोली किसी को लगी नहीं है. उनके अनुसार शिकायतकर्ता द्वारा किसी धमकी के बारे में कोई शिकायत नहीं दी गई है.
हालांकि, पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाकर जांच की गई है.
फिलहाल, पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ महीने पहले फरीदकोट के रहने वाले इस शराब कारोबारी के शराब ठेकों को भी आग लगाया गया था
जिसके पीछे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का हाथ बताया जा रहा था. हालांकि, इस बात की पुष्टि वेस्ट जिला पुलिस ने नहीं की है.
फरीदकोट से रह चुके विधायक
बता दें कि दीप मल्होत्रा दिल्ली और पंजाब के बड़े शराब कारोबारियों में शामिल हैं। दीप मल्होत्रा 2012 में फरीदकोट से अकाली दल के MLA रह चुके हैं।
उनका पुश्तैनी घर भी फरीदकोट में ही है। हालांकि इसके बाद उन्हें टिकट नहीं मिली थी।
सूत्रों के मुताबिक पंजाब में पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के वक्त पौंटी चड्ढा का शराब कारोबार पर कब्जा था।
इसे तोड़ने के लिए सुखबीर बादल दीप मल्होत्रा को लेकर आए थे। जिसके बाद अकाली दल ने ही उन्हें टिकट भी दी।
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News










खबर ये भी हैं…
- जालंधर के इस भीड़ भरे बाजार से STF ने पीछा कर फिल्मी स्टाइल में पकड़े दो मशहूर तस्कर
- Maruti ने दिया तगड़ा झटका! इस दिन से मंहगी हो जाएंगी मारूति की कारें
- भारत में चेहरे की पहचान का उपयोग करके E-KYC लॉन्च
- स्कूलों में जन्माष्टमी-रक्षाबंधन, रामनवमी की छुट्टी खत्म, ईद-बकरीद पर इतने दिन का अवकाश
- ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा स्कीम’- धार्मिक स्थलों के दर्शनों के साथ यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं

























