Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। (fire breaks out in smart home of Jalandhar Heights-2) जालंधर की पॉश सोसाइटी जालंधर हाईटस-2 के स्मार्ट होम डी-ब्लॉक में तड़कसार आग लगे से हड़कंप मच गया।

स्मार्ट होम के डी ब्लॉक की दूसरी मंजिल की लिफ्ट से लगी आग का असर 13वीं मंजिल तक दिखा।

आग पर समय रहते काबू पाया गया, लेकिन भीषण आग के कारण फ्लैट्स की टाइल्स में क्रैक हो गए और कई फ्लैट्स में नुकसान हुआ है।

आग लगने के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। लेकिन इस घटना से सोसाइटी में सहम पाया जा रहा है। लोगो ने विरोध भी जताया है।

पता चला है कि आग बुझाने के समय सोसाइटी के एक दो लोगो की तबीयत भी खराब हो गई। जिन्हें तुरंत चिकित्सा सुविधा दी गई।

जानकारी के मुताबिक प्रतिष्ठित एजीआई के जालंधर हाईटस-2 के स्मार्ट होम के डी-ब्लॉक में तड़कसार लगभग 4 बजे आग लग गई।

आग दूसरी मंजिल पर लगी लिफ्ट एरिया में लगी और तुरंत ही 12 वी मंजिल तक पहुंच गई।

आग लगने का पता उस समय चला जब टाईल्स क्रैक हुई और फ्लैट्स में धुआं फैलना शुरू हुआ।

फ्लैट्स में रह रहे लोग अचानक उठे आग देख कर हड़कंप मच गया।

लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किए। लोगों द्वारा तुरंत मैनेजमैंट को सूचित किया गया। तुरंत मैनेजमैंट के लोग वहां पहुंचे।

फ्लैट्स में लगे अग्निशमन यंत्र के ज़रिए आग पर राहत पाने का कार्य शुरू किया।

आग पर काबू पाने में लगे 2 घण्टे से अधिक समय

चर्चा है कि आग बुझाने के लगे अग्निशम्न यंत्र में पानी स्टोरेज कम थी। यहां तक की लोगो ने घर के बाहर रखे गमलों से मिट्टी निकाल कर आग बुझाने की कोशिश की।

लगभग दोे घण्टे बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि राहत कार्य के दौरान धुआं चढ़ने से एक कर्मचारी की तबीयत खराब हो गई, उसे तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई गई।

आग लगने से सोसाइटी में काफी नुकसान हुआ है। कई मंजिल पर टाइल्ज़ में क्रैक हुए हैं।

आग के धुएं के कारण कई फ्लेट्स की दीवारें और क़ॉरीडोर तक क्षतिग्रस्त हुए हैं। आग लगने के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है।

सोसाइटी के लोगो ने जताया विरोध

पॉश सोसाइटी में तड़कसार आग के कारण सोसाइटी के लोगों ने विरोध जताया है। लोगों का कहना है कि सोते समय हुई घटना के कारण दहशत में है।

आग के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि लिफ्ट एरिया में बिजली, इंटरनेट इत्यादि सभी वॉयर इकट्ठी है, जिस कारण संभावना है कि इन वॉयर से आग फैली।

आग लगने की घटना के बाद मौके पर आए मैनेजमेंट को सोसाइटी के लोगों ने एतराज जताया है।

लोगो ने कहा कि अग्निश्मन यंत्र तो थे, लेकिन कईयो में पानी नहीं था। जिस कारण आग पर काबू पाने में देरी हुई।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1