Prabhat Times
नई दिल्ली। (fire in the engine of a moving train in motihari) मोतिहारी बिहार के मोतिहारी में रविवार को एक पैसेंजर ट्रेन के इंजन में आग लग गई। इस दौरान ट्रेन के अंदर यात्री मौजूद थे।
हादसा रक्सौल से नरकटियागंज जा रही ट्रेन में सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर हुआ। रेलवे कर्मचारियों को जैसे ही इसकी भनक लगी, तुरंत ट्रेन रोकी गई। इस दौरान यात्री भी ट्रेन से कूदकर भागने लगे।
ट्रेन के पास मौजूद कर्मचारी भी बोगियों में पहुंचे और लोगों को नीचे उतारा। इसके बाद इंजन से लगी बोगियों को अलग किया गया।
अब इन बोगियों को दूसरे इंजन से जोड़कर नरकटियागंज ले जाने की तैयारी है। पैसेंजर भी पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे।
रोज सुबह 5:30 बजे रक्सौल जंक्शन से चलती है ट्रेन
05541 पैसेंजर ट्रेन रोज सुबह 5:10 बजे रक्सौल जंक्शन से चलती है। इसी दौरान रविवार को ट्रेन जब रक्सौल के भेलाही के पुल संख्या 39 के पास पहुंची तो अचानक उसमें आग लग गई। वहां मौजूद रेलवे कर्मियों ने जब धुआं देखा तो पता लगा कि ट्रेन के इंजन में आग लगी है।
हालांकि कर्मियों के सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। कर्मियों ने समय रहते ट्रेन के इंजन को बोगी से अलग कर दिया, जिसके वजह से अन्य बोगी में आग नहीं पकड़ सकी।
क्या कहते है स्टेशन अधीक्षक
रक्सौल स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह बताया कि रोज की तरह सुबह ट्रेन खुली थी। इसी बीच अचानक सूचना मिली कि ट्रेन के इंजन में आग लग गई है।
सूचना मिलते ही मौके पर सभी अधिकारी पहुंच गए और समय रहते ट्रेन के इंजन को अलग कर दिया गया है। हालांकि किसी पैसेंजर और ड्राइवर कुछ नहीं हुआ है।
ट्रेन में दूसरा इंजन लगा कर नरकटियागंज ले जाने का प्रयास किया जा रहा हैं। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। वही आग कैसे लगी है इसकी जांच कराई जाएगी।
देखें वीडियो
#WATCH बिहार: भेलवा रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह एक डीएमयू ट्रेन के इंजन में आग लग गई। ट्रेन रक्सौल से नरकटियागंज जा रही थी। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं, इंजन से आग कहीं और नहीं फैली। अग्निशमन अभियान जारी है। pic.twitter.com/MZTlmI79Zl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2022


 ये भी पढ़ें
ये भी पढ़ें
- फिर बड़ी भूमिका में नज़र आएंगे Captain Amrinder, ये है फ्यूचर प्लान
- बैंकिंग कार्य निपटाने के लिए पहलें करें प्लान, जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे Bank
- राहत! सस्ता हुआ LPG Gas Cylinder
- एक्शन में जालंधर के पुलिस कमिश्नर, एक झटके में 500 से ज्यादा पुलिस कर्मी ट्रांसफर
- 1 जुलाई से होंगे बड़े बदलाव, एसी खरीदने से लेकर ये सब काम होगा मंहगा
- फिर बदलेंगे पंजाब के DGP, गौरव यादव का नाम चर्चा में
- CM Bhagwant Mann ने इन MLA, Ministers को दी ये चेतावनी
- GST Meeting: आम आदमी को झटका! खाने-पीने की ये चीज़ें हुई मंहगी
- धार्मिक स्थल के सरोवर में डूबे तीन मासूम बच्चे, मौत
 
 Subscribe YouTube ChannelPrabhat TimesClick to Join Prabhat Times FB Pagehttps://www.facebook.com/Prabhattimes14/Join Telegramhttps://t.me/prabhattimes14   
 
            










