Prabhat Times
गाजियाबाद। (fire broke out in ghaziabad cows burnt in goshalas) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कानावनी इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एकाएक वहां बसी हुई झुग्गियों में भीषण आग लग गई. आग लग जाने से वहां भगदड़ मच गई.
इतना ही नहीं, आग फैलते हुए नजदीक में ही बनी एक गोशाला तक भी पहुंच गई.
आग की चपेट में कई गाएं भी आ गईं हैं. कई गायों की जलकर दर्दनाक मौत भी हो गई. आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.
आग लगने की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई है. दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, झोपडिय़ों में रखे हुए छोटे सिलेंडर भी आग की जद में आ गए और ब्लास्ट होकर जलने लगे.
श्रीकृष्णा गोसेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया, कबाड़ में आग लगने के कारण 100 से ज्यादा गायों की जल कर मृत्यु हो गई है.
सभी गाय बिना दूध देने वाली गाय थीं. वहीं दूसरी ओर दमकल की कई गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई हैं.
फिलहाल दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का पुरजोर प्रयास भी कर रहे हैं, लेकिन उस इलाके में अधिक मात्रा में झुग्गी होने के कारण और सूखा कबाड़ होने के कारण आग दूर-दूर तक फैल गई है और इलाके में धुआं ही धुआं छा गया है.

 


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें