Prabhat Times

Jalandhar जालंधर। fir registered against Inspector navdeep singh and others इंस्पेक्टर नवदीप सिंह कपूरथला के सगे भाइयों में से एक का शव मिलने के बाद इंस्पेक्टर नवदीप सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

पुलिस ने इंस्पेक्टर नवदीप सिंह महिला कांस्टेबल जगजीत कौर व मुंशी बलविंदर सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में धारा 306 आईपीसी के अधीन केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

बता दें कि जालंधर के थाना डिवीजन नंबर 1 में प्रताड़ित किए जाने के बाद ढिल्लों ब्रदर्स मानवजीत और जश्नदीप ने गोइंदवाल साहिब में पुल से ब्यास में छलांग लगा दी थी।

जश्नदीप की डेड बॉडी मिल गई है और उसकी पहचान भी हो गई है। परिवार की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।

तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने के लिए आईपीसी की धारा 306 और थाने में धमकाने के लिए धारा 506 और पुलिस रुल 34 के तहत केस दर्ज किया है।

ऐसे हुई पहचान

जश्नदीप का शव ब्यास नदी में बहाव के साथ खेतों में पहुंच गया था। गांव का किसान पानी उतरने के बाद शनिवार को खेत में गया था। वह जब अपने खेत के किनारों को ठीक कर रहा था। तो एक हाथ में कड़ा दिखाई दिया।

इसके बाद उसने कस्सी से घास को आगे-पीछे किया तो उसे नीके रंग के पांव में पहने जूते भी नजर आए। किसान ने मोहतबर लोगों को साथ लेकर शव दिखाया और उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी।

वीडियो वायरल होने के बाद परिवार के लोग शव को देखने के लिए रवाना हो गए हैं। गांव वालों शव के बारे में स्थानीय पुलिस स्टेशन को भी सूचित कर दिया है।

नजदीकियों का कहना कि जूते और कड़ा जश्नदीप के हैं। किसान ने कहा कि जिस युवक का शव मिला है वह लंबा जवान हैं।

फैमिली विवाद के मामले में किया था अपमानित

जालंधर डिवीजन नंबर 1 के पुलिस स्टेशन के एसएचओ नवदीप सिंह के पास परमिंदर कौर का फैमिली विवाद का मामला था।

मानवदीप सिंह निवासी मोहल्ला अगवाड कंबोआ धर्मकोट जिला मोगा हाल निवासी जालंधर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि दोस्त की बहन परमिंदर कौर का पति गुरमीत सिंह और उसके परिवार के साथ विवाद है। 16 अगस्त को थाने में दोनों पक्षों में कहासुनी हुई।

इस दौरान लड़के पक्ष ने बेटी परमिंदर कौर और मानवजीत के साथ दुर्व्यवहार किया। पुलिस कर्मियों ने भी थाने से बाहर निकाल दिया। कुछ देर बाद एक व्यक्ति मानवजीत को एसएचओ नवदीप सिंह के पास ले गया।

कुछ मिनट बाद अंदर से चीखने-चिल्लाने की आवाज आई। हमारे सामने ही मानवजीत को थप्पड़ मारे। उसकी पगड़ी उतर दी गई।

केस दर्ज कर हिरासत में लिया था इसके बाद पुलिस ने रात करीब 8 बजे मानवजीत सिंह ढिल्लों के खिलाफ हल्ला करने का केस दर्ज कर हिरासत में ले लिया। अगले दिन शाम को मानवजीत को जमानत मिल गई। इसके अगले दिन मानवजीत का छोटा भाई जशनदीप सुबह बिना बताए घर से निकल गया।

फोन कर कूदने के बारे में बताया

शाम को फोन कर कहा कि थानेदार नवदीप द्वारा की गई बेइज्जती के कारण दरिया में कूदकर जान दे रहा है। जशनदीप को समझाने गोइंदवाल साहिब में पहुंचे, लेकिन उसने छलांग लगा दी और उसके बाद मानवजीत ने भी छलांग लगा दी।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1