Prabhat Times
चंडीगढ़। (FIR Register Against DSP Hoshiarpur Punjab Police) पंजाब पुलिस की दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. दिल्ली के बाद अब पंजाब पुलिस पर राज्यस्थान में अपहरण का केस दर्ज हुआ है.
राज्यस्थान के कोचा में दर्ज केस में होशियारपुर के डीएसपी, एसएचओ समेत 14 पुलिस कर्मचारियों को नामजद किया गया है.
पंजाब पुलिस ने कोटा से 21 साल के युवक को उठाया। इसके बाद उस पर 10 किलो अफीम का केस डाल दिया। युवक पिछले 3 महीने से गुरदासपुर की जेल में बंद है।
युवक के परिजनों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। हाईकोर्ट के ऑर्डर के बाद केस दर्ज किया गया है। हालांकि इस मुद्दे पर अब कोई भी पुलिस अफसर कुछ कहने को तैयार नहीं है।
ये थी पुलिस की कहानी
7 मार्च को होशियारपुर पुलिस ने NDPS एक्ट का केस दर्ज किया था। जिसमें दावा किया था कि हरनूर सिंह नामक शख्स से 10 किलो अफीम बरामद की गई है।
पुलिस ने हिमाचल प्रदेश की तरफ से आ रही राजस्थान नंबर की गाड़ी को रोका। उसमें से यह अफीम बरामद हुई
ऐसे ट्रैक हुई लोकेशन
पंजाब पुलिस 7 मार्च को हरनूर को उठाकर लाई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटा तो अगले दिन पिता निर्मल सिंह ने थाना कलेरा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
इसके बाद उन्होंने हरनूर की एप्पल ID के जरिए लोकेशन ढूंढनी शुरू कर दी। उन्हें हैरानी हुई, जब उसकी आखिरी लोकेशन होशियारपुर के SSP के घर की आई।
इसके बाद उन्होंने पठानकोट के एसएसपी के जरिए पता करवाया। तब उन्हें पता चला कि हरनूर पर होशियारपुर पुलिस ने 10 किलो अफीम बरामदगी का केस दर्ज हुआ है।
इस मामले में तुरंत पुलिस ने चालान तक पेश कर दिया। हालांकि अब उस पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है।
सीसीटीवी फुटेज से फंसी पंजाब पुलिस
बेटे पर केस के बारे में पता चला तो परिजनों ने पड़ताल की। इसमें पता चला कि उसकी गिरफ्तारी होशियारपुर से दिखाई गई है।
इसके बाद परिजनों ने पहले उस होटल की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई, जहां पुलिस वाले उनके बेटे को मिले थे। फिर रास्ते में एक होटल में रुककर उन्होंने खाना खाया था, वहां के भी फुटेज निकाले गए।
कोटा से होशियारपुर तक के सभी टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज भी परिजनों ने निकलवाए। जिसके बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी कि होशियारपुर पुलिस ने झूठा केस दर्ज किया है।
IELTS के बहाने बुलाया था, 2 गाड़ियों में पहुंचे पुलिस कर्मी
परिजनों के मुताबिक हरनूर को फोन गया था। जिसमें कहा गया कि वह IELTS का काम करते हैं। हमें राजस्थान में कुछ लड़कों की जरूरत है।
इसके बाद 21 साल के हरनूर ने क्लार्क होटल में बुला लिया। वहीं से पंजाब पुलिस की टीम उसे उठा लाई।
सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि पुलिस वाले एक इनोवा और सरकारी बोलेरो गाड़ी लेकर वहां गई थी।
इन पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ केस
किडनैपिंग केस के आरोप में सीआईए इंस्पेक्टर लखवीर सिंह, गुरलाभ सिंह, लाल सिंह, गुरनाम सिंह, महेश शंकर, आरती, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह, सुमित कुमार, गुरप्रीत, त्रिलोक सिंह्र, रमन कुमार, जसप्रीत सिंह और एक DSP प्रेम सिंह नामजद किया गया है।
राजस्थान पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 365, 343, 394, 120B, 115, 167 और NDPS एक्ट की धारा 59 के तहत केस दर्ज किया है।
बग्गा मामले में भी घिर चुकी पंजाब पुलिस
इससे पहले भाजपा नेता तजिंदर बग्गा के मामले में भी पुलिस पर दिल्ली में किडनैपिंग का केस दर्ज हुआ है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि पंजाब पुलिस ने सही प्रक्रिया के तहत सूचना नहीं दी।
राजस्थान के मामले में भी पुलिस ने वहां की लोकल पुलिस को सूचना नहीं दी थी।
Subscribe YouTube Channel
Prabhat Times
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram
https://t.me/prabhattimes14
ये भी पढ़ें
- खालिस्तानी झण्डे लगाने वालों को हिमाचल के CM का खुला चैलेंज
- Punjab के पड़ौसी राज्य में विधानसभा भवन पर लगे Khalistani झण्डे
- इतने करोड़ के बैंक फ्राड में फंसे 1 रूपए वेतन लेने का ऐलान करने वाले AAP के MLA
- पंजाब के CM Bhagwant Mann का बड़ा ऐलान
- बड़ी खबर! पंजाब के स्कूलों में अब डबल शिफ्ट में होगी पढ़ाई
- AAP के 50 दिन पूरे होने पर CM Bhagwant Mann ने कही ये बात
- CM Mann ने Budget को लेकर MLA को दिए यह आदेश
- RBI ने आम आदमी को दिया बड़ा झटका