Prabhat Times

Amritsar अमृतसर। (film promotion ban in golden temple sgpc) शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में फिल्मों के प्रमोशन पर रोक लगाई है।

श्री अकाल तख्त साहिब के स्थापना दिवस के अवसर पर जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह ने संगत को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि श्री दरबार साहिब में बड़ी संख्या में संगत माथा टेकने आती है।

लेकिन संगत को गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा के बारे में बहुत कम जानकारी है।

संगत से अपील है कि श्री दरबार साहिब में फोटो न खींचें। कई फिल्में रिलीज होती हैं।

फिल्म रिलीज होने से पहले टीम दरबार साहिब में माथा टेकने आती है।

उनके साथ वीडियोग्राफी टीम भी होती है।

फिल्मों का प्रचार दरबार साहिब में नहीं होगा

अब ऐसी वीडियोग्राफी नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि आप आएं यहां, माथा टेकें, अरदास करें लेकिन अपनी फिल्मों की प्रमोशन बिल्कुल न करें।

हरमंदिर साहिब बाणी पढ़ने-सुनने वाला स्थान है।

श्री हरमंदिर साहिब फिल्मों को प्रमोट करने वाला स्थल नहीं है।

शिरोमणि कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि 6वें पातशाह श्री गुरु हरगोबिंद साहिब ने इस पवित्र तख्त की स्थापना करके संगत को आशीर्वाद दिया है।

श्री अकाल तख्त साहिब मीरी पीरी के सिद्धांत का प्रतीक है जिसका सिख जगत में बहुत सम्मान है।

जानें गोल्डन टेंपल में आने वालों के लिए बनाए नियम

  • गोल्डन टेंपल के गर्भगृह के अंदर बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू या अन्य नशीला पदार्थ, च्युइंगम, धूप का चश्मा और फोटोग्राफी प्रतिबंधित है। परिक्रमा में भी फोटोग्राफी नहीं कर सकते।

  • केवल गलियारा और प्लाजा में फोटोग्राफी की अनुमति है। विशेष कारणों से, गोल्डन टेंपल के अंदर फोटोग्राफी की अनुमति SGPC के अध्यक्ष/सचिव या हरमंदिर साहिब के प्रबंधक से मांगी जा सकती है।

  • पवित्र सरोवर में डुबकी लगा सकते हैं, लेकिन साबुन या शैंपू का उपयोग नहीं कर सकते। इसमें तैरना प्रतिबंधित है।

  • गोल्डन टेंपल आने वाले को अपना सिर किसी कपड़े (रुमाल, चुन्नी, आदि) से ढंकना होगा। अगर किसी के पास कपड़ा नहीं हैं तो इसकी सुविधा यहां उपलब्ध है।

  • सभी श्रद्धालुओं को जूते उतारने होंगे। इसके बाद टैंक में चल कर पैर धोकर ही हरमंदिर साहिब में प्रवेश करना होगा। इसके प्रत्येक प्रवेश द्वार पर जूते और सामान रखने की निशुल्क व्यवस्था है।

  • गर्भगृह में प्रवेश से पहले मोबाइल फोन बंद करने की सलाह दी जाती है।

अपनी सफलता के लिए गोल्डेन टेम्पल आए थे दिलजीत

हाल ही में अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपनी फिल्म जट्ट एंड जूलियट-3 के सफलता के लिए यहां पहुंचे थे।

दिलजीत ने हरमंदिर साहिब में अपना मत्था टेका और पवित्र परिक्रमा के दर्शन भी किए थे।

पहले सुबह में उन्होंने पालकी साहिब की सेवा भी निभाई थी।

———————————————————-

खबरें ये भी हैं…

————————————————————–

 Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1