Prabhat Times
New Delhi। (fd rates yes bank and dcb bank revise) साल 2025 फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) खाताधारकों के लिए एक खुशखबरी लेकर आया है.
कई बैंकों ने जनवरी 2025 में अपनी एफडी ब्याज दरों को रिवाइज किया है.
YES बैंक (YES Bank FD Rate) और DCB बैंक (DCB Bank FD Rate) ने भी हाल ही में अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है.
YES बैंक ने अपनी एफडी ब्याज दरों को 31 जनवरी 2025 से रिवाइज कर दिया है.
वहीं, DCB बैंक ने अपनी ब्याज दरें 29 जनवरी 2025 से ही रिवाइज कर दी हैं.
इस साल कई बैंक रिवाइज कर चुके एफडी रेट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के मौद्रिक नीति समिति की बैठक 7 फरवरी 2025 को होने वाली है और उससे पहले कई बैंकों ने भी अपनी एफडी ब्याज दरों में बदलाव किया है.
इनमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), एक्सिस बैंक, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक, कर्नाटका बैंक, और फेडरल बैंक शामिल हैं.
YES बैंक की नई एफडी ब्याज दरें
YES बैंक ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए ब्याज दरों को बढ़ाया है.
अब YES बैंक सामान्य नागरिकों के लिए 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.25% से लेकर 8% तक ब्याज दे रहा है.
पहले यह दरें 3.25% से 7.75% तक थीं. बैंक सबसे अधिक ब्याज दर 18 महीने की एफडी पर दे रहा है, जो 8% है.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए, YES बैंक 3.75% से 8.50% तक ब्याज दरें दे रहा है.
पहले यह दर 3.75% से 8.25% तक थी. वरिष्ठ नागरिकों के लिए सबसे ज्यादा ब्याज दर 18 महीने की एफडी पर है, जो 8.50% है.
DCB बैंक की नई एफडी ब्याज दरें
DCB बैंक ने भी अपनी एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.
अब DCB बैंक सामान्य नागरिकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की FD पर 3.75% से 8.05% तक ब्याज दे रहा है.
सबसे अधिक ब्याज दर 19 से 20 महीने की FD पर मिल रही है, जो 8.05% है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए, DCB बैंक 4.25% से 8.55% तक ब्याज दे रहा है.
19 से 20 महीने की FD पर वरिष्ठ नागरिकों को सबसे ज्यादा 8.55% ब्याज मिलेगा.
—————————————————
खबरें ये भी हैं…
- देश के इन तीन बड़े बैंको पर RBI का कड़ा एक्शन, ठोका इतने CR जुर्माना
- महाकुंभ में सन्यासी बन गई ‘हम को राणा जी माफ करना…’ फेम बॉलीवुड की ये चर्चित एक्ट्रेस
- मंहगाई से राहत! Amul ने घटाए दूध के दाम, जानें नए रेट
- अहम खबर! पंजाब में अब ऐसे आएंगे बिजली बिल
- पंजाब की तहसीलों से रिश्वतखोरी खत्म करने के लिए मान सरकार ने उठाया ये कदम
- रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत! सफर आज करें और पेमेंट…
- पंजाब पुलिस होगी अपग्रेड, आधुनिक बनाने के लिए खर्च किए जाएंगे 426 CR : DGP गौरव यादव
- शिक्षा अधिकारी के घर रेड, नोटों से भरे बैड देख विजीलेंस अधिकारियों की फटी रह गई आंखे
- Donald Trump के इस फैसले से गर्भवती महिलाओं में हड़कंप, जानें क्या है मामला
- होशियारपुर के इस थाना में विजीलेंस की रेड, कांस्टेबल अरेस्ट, SHO फरार
- मोबाइल यूजर्स को TRAI की वार्निंग… कहीं
- मोबाइल यूजर्स के लिए अहम खबर, इन लोगो को नहीं मिलेगा सिम