Prabhat Times

Patiala पटियाला। (father buried son at home police recovered dead body) पंजाब के पटियाला में अंतिम संस्कार के पैसे नहीं थे तो बाप ने बेटे को घर में ही दफना दिया। दिमागी रूप से बीमार बेटे की 4 दिन पहले मौत हुई थी।

बडूंगर की जै जवान काॅलोनी की इस घटना के बारे में रिश्तेदारों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी।

जिसके बाद शुक्रवार को करीब 4 फुट के गड्ढे से डेड बॉडी को बरामद करने के बाद उसका संस्कार किया गया। मरने वाले युवक का नाम लवी था।

बचपन से चल रहा था बीमार

मृतक लवी के मौसा रघवीर सिंह और मौसी गुरमीत कौर ने बताया के लवी बचपन से ही दिमागी बीमार था।

करीब एक महीने से वह खाना पीना छोड़ दिया था। लवी का हाल-चाल जानने के लिए अपनी बहन को फोन किया तो बच्चियों ने बताया कि भाई की मौत हो गई है।

इसके बाद उन्होंने अपने रिश्तेदारों में फोन किया और घर पर आए। इसके बाद पुलिस की मदद से डेड बॉडी को बरामद करने के बाद उसका संस्कार किया है।

लवी के पिता भगवानदास एक कमरे के मकान में अपनी पत्नी, दो बेटियों और बेटे के साथ रह रहे थे।

भगवान दास मजदूरी करता था। डेड बॉडी को बरामद करने के बाद 3 बजे परिवार ने संस्कार कर दिया।

लोगों ने पैसे की मदद कर बनवाया था कमरा

इलाके के रहने वाले राजिंदर कुमार ने बताया कि उसके भाई के पास रहने के लिए एक ही कमरा है जो की 2 साल पहले खस्ताहाल होकर गिर गया था।

इलाके के लोगों ने मिलकर पैसे जमा करके उसे एक कमरा बना कर दिया था जिसके बाद वह उस कमरे में रह रहा है जिस जमीन में उसने गड्ढा खोदकर बच्चे के शव को दबाया था, वह जमीन उसके भाई की है।

मामला वेरिफाई करने के बाद कार्रवाई नहीं की एसपी सिटी

एसपी सिटी मोहम्मद सरफराज आलम ने कहा कि उन्होंने मामले को वेरिफाई करवाया है। इसके बाद दफनाने का कारण सही पाए जाने पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1