Prabhat Times
करनाल। (Farmers Protest in Karnal) हरियाणा के करनाल में पांच दिन से चल रहा किसान आंदोलन प्रशासनिक अधिकारियों और किसान नेताओं के बीच हुई बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनने के बाद अब खत्म हो गया है. इस बीच सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) देवेंद्र सिंह ने बताया कि लाठीचार्ज के दौरान हुई किसान की मौत की न्यायिक जांच रिटायर्ड जज करेंगे. वहीं, मृतक किसान (farmer) के परिवार के दो लोगों को नौकरी दी जाएगी. यही नहीं, जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक एसडीएम आयुष सिन्हा (SDM Ayush Sinha) छुट्टी पर रहेंगे.
इसके अलावा सिंचाई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) देवेंद्र सिंह कहा कि मृतक किसान के परिवार के दो लोगों को नौकरियां 1 हफ्ते में मिल जाएंगी. इस तरह करनाल के मिनी सचिवालय के बाहर कुछ दिनों से चल रहा गतिरोध अब समाप्त हो गया है. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष (भाकियू हरियाणा) गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि मृतक किसान (farmer) सुशील काजल के परिवार वालों को डीसी रेट पर दो नौकरी मिल जाएंगी. इसके साथ उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन एसडीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज करता तो उसके बचने के ज्यादा संभावना थी, इसलिए हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज इस मामले की जांच करेंगे. वहीं, चढ़ूनी ने कहा कि बैठक से पहले संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत हो चुकी थी. हमारी मांग मान ली गई हैं.
शुक्रवार को चली थी चार घंटे तक मीटिंग
बता दें कि किसानों (farmer) और प्रशासन के बीच शुक्रवार को लगभग चार घंटे तक बैठक चली थी. इसमें लाठीचार्ज की बात कर रहे एसडीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई, मामले की न्यायिक जांच, मृतक किसान सुशील काजल के आश्रितों को मुआवजा व नौकरी और अन्य गंभीर घायल किसानों को मुआवजा की मांग किसानों (farmer) ने रखी थी. वहीं, आज सुबह किसानों और प्रशासन के बीच हुई बैठक में कई मुद्दों पर सहमति बनने के साथ धरना खत्म होने का ऐलान हो गया है.
ये भी पढ़ें
- जालंधर के चर्चित दंपत्ति Suicide केस में कांग्रेसी नेता गिरफ्तार
- कोरोना संक्रमण कम होते ही पंजाब में पाबंदीयों से मिली और छूट, सरकारी कर्मचारियों को दी ये चेतावनी
- BJP ने पांच राज्यों में चुनाव प्रभारियों का किया ऐलान, इस नेता को मिली पंजाब की जिम्मेदारी
- अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन, इमोशनल हुए अक्षय
- किसानों का फिर हल्ला-बोल, कई जिलो में इंटरनेट सेवाएं बंद, माहौल तनावपूर्ण
- महापंचायत में किसानों का बड़ा ऐलान, अब इस दिन होगा ‘Bharat Band’
- बुरी खबर! iphone सहित इन स्मार्टफोन पर इस दिन से नहीं चलेगा WhatsApp
- सड़कों पर वाहनों की ‘पों-पों’ ‘चीं-चीं’ से मिलेगी मुक्ति, सरकार ने की ये तैयारी
- यात्रियों को झटका! अब ट्रेन में सफर के दौरान नहीं मिलेगी ये बड़ी सुविधा