Prabhat Times
नई दिल्ली। किसानों और केंद्र सरकार के बीच आज सारा दिन चली 5वें दौर की बैठक भी बेनतीजा रही। किसान और केंद्र दोनो अपने अपने ईरादों पर अडिग हैं।
किसान कृषि विधेयक वापस लेने की बात पर अड़ें हैं तो सरकार ने भी आज स्पष्ट कर दिया है कि विधेयक वापस नहीं होंगे, लेकिन इसमें संशोधन जरूर हो सकता है।
दिन भर की उठापटक के बाद बैठक का कोई नतीज़ा नहीं निकला है। अगली बैठक 9 दिसंबर को रखी गई है।
नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 10वां दिन है। 10 दिन से दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई के लिए कमर कस चुके हैं।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार एक मसौदा तैयार करेगी और हमें देगी। उन्होंने कहा कि वे राज्यों से भी सलाह लेंगे।
एमएसपी पर भी चर्चाएं हुईं लेकिन हमने कहा कि हमें कानूनों को भी अपनाना चाहिए और उनको वापस लेने पर भी बात करनी चाहिए। भारत बंद का ऐलान अटल है।
सरकार से बातचीत के दौरान किसान नेताओं ने कहा कि हमारे पास एक साल की सामग्री है। हम पिछले कई दिनों से सड़क पर हैं। अगर सरकार चाहती है कि हम सड़क पर रहें, तो हमें कोई समस्या नहीं है।
हम अहिंसा का रास्ता नहीं अपनाएंगे। इंटेलिजेंस ब्यूरो आपको सूचित करेगा कि हम विरोध स्थल पर क्या कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम कॉरपोरेट फार्मिंग नहीं चाहते हैं। इस कानून से सरकार को फायदा होगा, किसान को नहीं।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बैठक के दौरान किसान नेताओं से अनुरोध किया, ‘मैं आप सभी से अपील करता हूं कि विरोध करने वाले वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों से घर भेजा जाए।’
बैठक के दौरान किसान नेताओं ने मौन धारण कर लिया है। किसान नेता तख्ती लेकर बैठ गए हैं।
उनका कहना था कि अब जवाब हां या नहीं में चाहिए। जबकि बैठक के कमरे से कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीयूष गोयल बाहर निकल गए हैं।
विज्ञान भवन के बाहर किसान प्रतिनिधियों का कहना है कि वह केवल हां और नहीं में जवाब चाहते हैं। किसान नेता केवल कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं।
ये भी पढ़ें
- किसानों के समर्थन में आए कई संगठन, इस दिन रहेगा जालंधर बंद!
- खबर का असर!दो घण्टे में रेस्तरां का बिल 91 करोड़ रूपए ‘लैस’!, अब भेजा सिर्फ इतना बिल
- जालंधर के इस रेस्तरां का बिजली का बिल आया 91 करोड़!
- शिअद के ये नेता कर रहे हैं जालंधर केंद्रीय विस क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी
- किसानों और सरकार में आज भी नहीं बनी बात, इस दिन फिर होगी बैठक
- इस विवादित अभिनेत्री ने दिलजीत दोसांझ को बोला ‘पालतू…’!
- किसानों के समर्थन में पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल का बड़ा ऐलान
- HDFC पर RBI की सख्ती!, लगाया ये प्रतिबंध, क्या होगा ग्राहकों पर असर!
- फिर मुश्किल में कॉमेडियन भारती सिंह-हर्ष, NCB ने लिया ये एक्शन
- MDH ग्रुप के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन
- नया कानून!फेरों से पहले दूल्हा-दुल्हन को करने होंगे ये निजी खुलासे
- Nissan ला रही है ये हाई परफॉर्मेंस SUV, मचाएगी मार्किट में धूम
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के टिकटों की आय में करोड़ों का घोटाला
- पंजाब जीतने के लिए शिअद सुप्रीमो सुखबीर बादल ने बनाया ये मास्टर प्लान