Prabht Times
जालंधर। डिप्स चेन के सभी स्कूलो में विश्व बाघ दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों ने टाइगर के फेस मास्क पहन कर, फेस पेंटिंग बनाकर तो कुछ बच्चों ने ड्राइंग, कलरिंग करते हुए सेव टाइगर का संदेश दिया। बच्चों ने टाइगर के बारे में अपने सहपाठियो को जानकारी देते हुए बताया कि बाघ का वैज्ञानिक नाम पैंथरा टाइग्रिस है और दुनिया के 70 फीसदी बाघ भारत में पाए जाते है।
टीचर्स ने बच्चों को बताया कि 20 वीं सदी की शुरूआत के बाद वैश्विक स्तर पर 95 फीसदी से अधिक बाघ की आबादी कम हो गई है। जिसका मुख्य कारण जंगलों का खत्म होना और जलवायु परिवर्तन है। इसके अतिरिक्त टाइगर के चमड़े, हड्डियों और शरीर के अन्य भागों के लिए अवैध शिकार किया जाता है जिस कारण इनकी आबादी कम होती जा रही है। उन्होंने बताया कि बाघ प्राकृति को संतुलित बनाए रखने में बहुत ही मददगार होता है।
प्रिंसिपल्स ने कहा कि दुनिया भर में बाघ की एक नहीं बल्कि कई तरह की प्रजातियां पाई जाती है। टाइगर हमारे देश का राष्ट्रीय पशु है पर बड़े दुख की बात है कि ये समय के साथ विलुप्त होते जा रहे है। इसलिए आज हमें 29 जुलाई को अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है ताकि लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जा सके।
ये भी पढ़ें
- एक अगस्त से बदल जाएंगे बैंकों से जुड़े ये नियम
- बड़ी राहत! बैंक चाहे डूब जाए फिर भी खाताधारको को मिलेंगे इतने रूपए
- अब अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, भारी तबाही की आशंका, देखें Video
- बारिश का कहर! जलस्तर बढ़ा, पंजाब समेत इन राज्यों में अलर्ट
- Rahul Gandhi ने सभी को कर दिया हैरान, ऐसे पहुंचे संसद भवन
- Pornography Case से कैसे जुड़े हैं शिल्पा शेट्टी के तार? ऐसे खुलेंगे ‘राज़’
- मोबाइल की तरह बिजली क्नेक्शन भी कर सकेंगे पोर्ट, ये है सरकार का प्लान