Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। डिप्टी कमिश्नर-सह-जिला चुनाव अधिकारी, जालंधर के कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के पालन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 2026 के अवसर पर हंस राज महिला महाविद्यालय जालंधर के डिजाइन एवं फाइन आर्टस विभाग द्वारा पोस्टर/पेंटिंग/ड्राइंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले विद्यार्थियों में मतदाता पंजीकरण, मतदान के महत्व और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के प्रति जागरूकता ढ़ाना था।
संस्थान की प्राचार्या डॉ. (श्रीमती) एकता खोसला ने डिजाइन एवं फाइन आर्टस विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए इस सफल आयोजन के लिए डॉ. अंजना भाटिया, डॉ. राखी मेहता, डॉ. शैलेंद्र और डॉ. नीरू को बधाई दी।
उन्होंने विद्यार्थियों से लोकतांत्रिक मूल्यों को अपनाने और जिम्मेदार नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में डिप्टी कमिश्नर-सह-जिला चुनाव अधिकारी, जालंधर के सदस्य, स्वीप टीम से श्री अशोक सहोता, स्वीप नोडल अधिकारी और श्री सुरजीत लाल, सचिव जिला रेड क्रॉस, जालंधर भी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए हर वोट मायने रखता है, युवा वोट की शक्ति, मेरा वोट, मेरा अधिकार और लोकतंत्र मुझसे शुरू होता है जैसे विषयों पर आधारित रचनात्मक कृतियां प्रस्तुत कीं।
जीवंत रंगों और प्रभावशाली चित्रों के माध्यम से प्रतिभागियों ने मतदाता जागरूकता, नैतिक मतदान और नागरिक कर्तव्यों से जुड़े संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं, विभागों और अन्य कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता ने न केवल विद्यार्थियों की रचनात्मक प्रतिभा को प्रोत्साहित किया, बल्कि कॉलेज परिसर और समाज में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता फैलाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पोस्टर मेकिंग में प्रथम स्थान अंकिता जैन (बीएफए आठवां सेमेस्टर, एचएमवी, जालंधर), द्वितीय स्थान गुरसिस कौर (बीएफए चतुर्थ सेमेस्टर, एचएमवी, जालंधर) तथा तृतीय स्थान माही (एम.ए. ललित कला द्वितीय सेमेस्टर, एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर) ने प्राप्त किया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा (बीए छठा सेमेस्टर, बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर सरकारी शिक्षा महाविद्यालय, बूटा मंडी, जालंधर) तथा द्वितीय स्थान गुरलीन कौर (बी.टेक कंप्यूटर साइंस द्वितीय सेमेस्टर, जीएनडीयू मुख्य परिसर) ने हासिल किया।
ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लता, द्वितीय स्थान किरण तथा तृतीय स्थान निष्ठा (तीनों बीडी सेमेस्टर 2, एचएमवी, जालंधर) ने प्राप्त किया।
संस्थान ने भविष्य में भी इस प्रकार की जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से युवाओं में लोकतांत्रिक मूल्यों और सक्रिय नागरिकता को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- जालंधर के 4 बड़े डाक्टरों के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश, जानें पूरा मामला
- मान सरकार का शिक्षा विज़न का कमाल:25 स्कूलों में AI-आधारित करियर गाइडेंस पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च
- फिर बढ़े गोल्ड के रेट, चांदी की कीमतों में उछाल, जानें लेटेस्ट रेट
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR












