Prabhat Times

Amritsar अमृतसर। (explosion in amritsar blast on majitha road) पंजाब में अमृतसर के मजीठा रोड बाईपास पर मंगलवार सुबह बम धमाका हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

व्यक्ति के हाथ और पैर चिथड़े की तरह उड़ गए हैं। कुछ देर बाद अस्पताल में युवक की मृत्यु हो गई है।

उधर, मौके पर पहुंचे डीआईजी सतिन्द्र सिंह का कहना है कि ये आतंकी वारदात ही है। घटना में घायल व्यक्ति की मौत हो गई है।

डीआईजी ने खुलासा किया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जिस व्यक्ति की धमाके में मौत हुई है, वो टेरारिस्ट लिंक में ही था। या तो ये व्यक्ति विस्फोटक उठाने आया था और या फिर छोड़ने।

मृतक व्यक्ति के कपड़ों की तलाशी में उसके पैंट की जेब से कुछ कागज़ मिले हैं, जिससे ये पुख्ता हो रहा है कि ये घटना टैरारिस्ट लिंक की है।

डीआईजी सतिन्द्र सिंह ने कहा कि वारदात को जल्द ट्रेस किया जाएगा। इससे पहले पंजाब में जितनी भी वारदात हुई हैं, सभी ट्रेस की गई है। वारदात से जुड़े हर संगठन, व्यक्ति को जल्द ही बेनकाब कर दिया जाएगा।

डीआईजी ने कहा कि मृतक आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा का ही एक्टिव सदस्य होगा।

इससे पहले…

बता दें कि सुबह लगभग 10 बजे मजीठा रोड़ पर ये घटना हुई। जोरदार धमाके से ईलाका दहल गया।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो व्यक्ति घायल हुआ है, वह हथियारों की खेप उठाने आया था। इसी दौरान धमाका हो गया और उसके खुद के ही चिथड़े उड़ गए।

मौके पर आग भी लगी मिली है, जिसे लेकर पुलिस का कहना है कि यह आग धमाके से ही लगी होगी।

चश्मीद की जुबानी…

चश्मदीद बोले- तेज धमाका हुआ यह धमाका मजीठा रोड बाईपास स्थित ‘डिसेंट एवेन्यू’ कॉलोनी के बाहर हुआ है। एक चश्मदीद ने बताया है कि सुबह अचानक धमाका हुआ है।

धमाका काफी तेज था। उसकी आवाज सुनकर जब हम उसकी तरफ दौड़े तो देखा कि एक व्यक्ति दर्द से पड़ा कराह रहा था।

व्यक्ति के हाथ-पैर उड़ गए थे। इससे पता लगता है कि वह बम ही था, क्योंकि मौके पर कुछ और था ही नहीं। मौके पर कुछ झाड़ियों में आग भी लगी हुई थी, जो बम धमाके से लगी होगी। इस सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

मौके पर जांच के लिए पहुंचे बल कलां चौकी इंचार्ज ने बताया कि घायल व्यक्ति के हाथ-पैर नहीं थे। उसे टीम ने पानी पिलाया गया और अस्पताल पहुंचाया गया।

इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई इस घटना के बाद डिसेंट एवेन्यू और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक्स्ट्रा पुलिस बल तैनात किया गया है।

कॉलोनी में रहने वाले लोगों से इसके बारे में पूछताछ की जा रही है और आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही हैं।

—————————————————

ऐसा क्या करें कि बन जाएं करोड़पति… जानें अनिरुद्ध कौशल और एक्सपर्ट संजय कथूरिया की बातचीत, देंखें वीडियो

————————————————-

ये भी पढ़ें – 

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1