Prabhat Times

Patiala पटियाला। (explosion near badshahpur police station patiala) पंजाब में पटियाला के पुलिस स्टेशन बादशाहपुर में विस्फोट होने से हड़कंप मच गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पटियाला रेंज के डीआईजी और एसएसपी मौके पर पहुंच गए हैं।

ये पहला हमला है, जोकि पंजाब के मालवा क्षेत्र में हुआ है। इससे पहले सभी हमले माझा एरिया में किए गए। पंजाब के कई शहरों में कई पुलिस थानों में विस्फोट हो चुके हैं।

ये धमाका चौकी की दीवार के पास हुआ है। फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि ब्लास्ट ग्रेनेड हमला था या फिर कुछ और।

फिलहाल पुलिस मामले में आतंकी एंगल पर जांच कर रही है, क्योंकि ऐसे ही पहले भी पंजाब के कई पुलिस थानों और चौकियों पर हमले हो चुके हैं।

यह विस्फोट बादशाहपुर पुलिस स्टेशन के कार्यालय में हुआ है। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि पुलिस स्टेशन की खिड़कियां टूट गईं। जिसके बाद पुलिस अधिकारी जांच में जुट गए हैं।

देर रात हुई घटना, फिलहाल जांच जारी- एसएसपी

एसएसपी नानक सिंह ने कहा कि ये ब्लास्ट देर रात हुआ था। जिसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी गई थी।

पटियाला पुलिस की जांच टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई थी। देर रात धमाके की आवाज सुनाई दी गई तो आसपास के लोग तुरंत इकट्ठा हो गए थे।

आसपास के एरिया को जांचा गया है, मगर कुछ हाथ नहीं लगा है। आसपास के लोगों के मुताबिक धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि एक आधा किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी गई।

एसएसपी नानक सिंह ने कहा कि, क्राइम सीन पर जांच में कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिली है।

फिलहाल हम अपने तौर पर जांच कर रहे हैं। जिससे पता चल सकते कि उक्त जगह पर आखिरकार हुआ क्या है।

एसएसपी नानक सिंह ने ग्रेनेड अटैक सहित अन्य किसी आतंकी हमले से मना किया है। उन्होंने कहा कि, फिलहाल हम इस एंगल पर जांच कर रही है।

———————————————————-

चलते शो में अनिरूद्ध कौशल से भिड़ गए ‘जॉनी और जोजो’- खूब हुई ‘तल्खी’, देखें वीडियो

—————————————————

खबरें ये भी हैं…

—————————————————————

————————————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1