Prabhat Times
जालंधर: कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हैं। आज सुबह सेहत विभाग को मिली पोज़िटिव मरीज़ों की रिपोर्ट में आई.टी.बी.बी., सी.आर.पी.एफ. के करीब 11 जवान तो पोज़िटिव मिले हैं।
लेकिन एक और बड़ी खबर ये है कि कोरोना ने अब एक्साईज़ विभाग में भी दस्तक दी है। पता चला है कि एक्साईज़ विभाग के एक अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पोज़िटिव मिली है।
संपर्क करने पर अधिकारी का कहना है कि वे पहले से ही क्वारंटाइन हैं। उन्होने रूटीन मे टेस्ट करवाया था। उन्हे कोई लक्षण नहीं है। वे बिल्कुल तंदरूस्त हैं।
इसके अतिरिक्त कोरोना संक्रमण जालंधर के न्यू बेअंत नगर, गढ़ा में ज्यादा हुआ है। न्यू बेअंत नगर में कोरोना के 8 मरीज़, 7 मरीज़ मेन बाजार गढ़ा, गाज़ीगुल्ला, बस्ती बावा खेल, सैंट्रल टाऊन, अर्जुन नगर, पक्का बाग, संगत सिंह नगर, गोबिंदगढ़ मोहल्ला, इत्यादि ईलाकों के हैं।
पढ़ें मरीज़ों की लिस्ट