Prabhat Times
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में शराब (liquor) की होम डिलीवरी (Home Delivery) योजना को आम आदमी पार्टी सरकार (AAP govt.) की मंजूरी मिल गई है। कुछ दिन पहले ही दिल्ली के आबकारी विभाग ने अरविंद केजरीवाल सरकार के पास इस बाबत प्रस्ताव भेजा था। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने मोबाइल फोन ऐप और वेबसाइट के जरिये ही शराब की होम डिलीवरी को मंजूरी दी है।
ऑर्डर मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के जरिए करना होगा, इसके बाद शराब की होम डिलीवरी होगी। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल की अनुमति पर ही नई आबकारी नीति को मंजूरी दी है। इसके लागू होने पर शराब की होम डिलीवरी हो सकेगी।
बता दें कि आबकारी (संशोधन) नियम, 2021 के अनुसार एल-13 लाइसेंस धारकों को लोगों के घर तक शराब पहुंचाने की अनुमति होगी थी। अब दिल्ली सरकार की ओर से जारी नोटीफिकेशन में कहा गया है कि लाइसेंस धारक केवल मोबाइल ऐप या ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से ही घरों में शराब की डिलीवरी कर सकेंगे।
कोरोना काल में शराब की होम डिलीवरी या आनलाइन डिलीवरी को बेहतर माना जा रहा है। कोराना काल में मुंबई में यह सुविधा वहां की सरकार ने शुरू की है। जिसमें सुबह सात बजे से रात आठ बजे तक हाेम डिलीवरी की सुविधा है। जिसमें अतिरिक्त शुल्क लेकर शराब की होम डिलीवरी की जाती है।
दिल्ली में व्यापार और कर के बाद आबकारी कर ही राज्य सरकार की आय बढ़ाने का मुख्य जरिया है। सरकार को आबकारी कर से एक साल में 5 हजार करोड़ के करीब राजस्व मिलता है। ऐसे में शराब की होम डिलीवरी की मंजरी दी गई है। दिल्ली में शराब की बिक्री बंद होने से दिल्ली में इसकी तस्करी और बढ़ जाती है।
पिछले साल लगाए गए लाॅकडाउन में दूसरे राज्यों की अवैध शराब तो पकड़ी ही गई थी, इसके अलावा कई बड़े बार व क्लब ने भी शराब को चोरी छिपे बेच दिया था। ऐसे क्लबों के पकड़े जाने पर कुल दो करोड़ से अधिक का जुर्माना आबकारी विभाग ने वसूला है। इसमें एक प्रतिष्ठित क्लब से 45 लाख का जुर्माना वसूला गया था।
ये भी पढ़ें
- बड़ी राहत! जालंधर में बदला दुकानें बंद करने का समय, जारी रहेंगी ये पाबंदीयां
- जालंधर में बड़ी वारदातें! Highway पर पैट्रोल पंप लूटा तो शहर में Innova
- आम जनता के लिए जरूरी खबर! 1 जून से हो रहे ये बड़े बदलाव
- जालंधर में BJP के NGO सेल ने लोगों में बांटे मॉस्क व सैनीटाइज़र
- बड़ा हादसा! Hollywood के ‘टार्जन’ सहित 7 की प्लेन क्रैश में मृत्यु
- बड़ी खबर! जालंधर के इस रेलवे फाटक पर भी बनेगा अंडरपास
- PPE किट पहन नदी में फेंका Corona Positive चाचा का शव, देखें वॉयरल वीडियो
- कोरोना के कारण महंगा हुआ हवाई सफर, इस दिन से लागू होंगी नई दरें