Prabhat Times
जालंधर। Excellent performance of students of Innocent Hearts Group in university examination नोसेंट हार्टस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रों ने आईकेजी- पीटीयू विश्वविद्यालय की परीक्षा में अपने शानदार प्रदर्शन से इंस्टीटूशन का नाम रोशन किया। ७० छात्रों ने ८.५ एसजीपीए से अधिक अंक हासिल किए। यह उपलब्धी इंस्टीटूशन की गुणव4ाापूर्ण शिक्षा नीति और छात्रों द्वारा लगातार की जा रही कड़ी मेहनत से संभव  हुई ।
बीसीए- प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों डेज़ी व मनप्रीत कौर ने ९.४४ एसजीपीए, आकाश ने ९.१२ एसजीपीए व हर्षदीप ने ८.८४ एसजीपीए हासिल किए। बीसीए-तीसरे सेमेस्टर में मनीषा ने ९.१७ एसजीपीए, राधिका ने ९.० एसजीपीए, मनरूप ने ८.८३ एसजीपीए, गौतम जसवाल ने ८.७४ व लवप्रीत ने ८.६१ एसजीपीए हासिल किए। बीसीए-पाँचवें सेमेस्टर में एकता ने ९.१३ एसजीपीए तथा दुशाल, गुरजीत, नारायण व निकिता ने ८.८७ एसजीपीए हासिल किए।
बीबीए- प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों कोमल, अर्शप्रभा व सुखवीर कौर ने ८.६४ एसजीपीए हासिल किए। बीबीए- तीसरे सेमेस्टर में मनजोत कौर ने ८.९६ एसजीपीए, मुस्कान व सेजल सेठ ने ८.७ एसजीपीए हासिल किए। बीबीए-पाँचवें सेमेस्टर में ट्विंकल, विशाखा व हरमनप्रीत कौर ने ९.०४ एसजीपीए हासिल किए ।
बीकॉम (एच) – प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों सुहानी जैन ने ८.८८ एसजीपीए, चंदन व वर्षा ने ८.६४ एसजीपीए हासिल किए। बी.कॉम (एच) तीसरे सेमेस्टर में अलीज़ा ने ९.०४ एसजीपीए हासिल किए, अशनीत व कनिष्क ने ८.७४ एसजीपीए हासिल किए । बी.कॉम (एच)-५वें सेमेस्टर में  इकविन्दर और रजनीत कौर ने ९.०४ एसजीपीए हासिल  किए।
एमबीए- प्रथम सेमेस्टर में अंकिता ने ८.८६ एसजीपीए, कमलजीत व रूपाली ने ८.७१ एसजीपीए हासिल  किए । एमबीए- तीसरे सेमेस्टर में विद्यार्थियों राजविंदर व शिवम नैय्यर ने ८.९४ एसजीपीए हासिल  किए।
बीएचएमसीटी-१ सेमेस्टर के विद्यार्थियों  खुशी, सुखजीत कौर व सिमरनप्रीत कौर ने ९.० एसजीपीए हासिल किए।
बीएचएमसीटी-तीसरे सेमेस्टर की छात्राओं प्रिया और भाविका कपूर ने क्रमश: ८.९५ और ८.७६ एसजीपीए हासिल किए। बीएचएमसीटी-५वें सेमेस्टर में गुरसेवक व रेणु ने १० एसजीपीए, सिमरनजीत कौर ने ९.५६ एसजीपीए हासिल किए। बीएचएमसीटी-७वें सेमेस्टर में भवनीत कौर, हरप्रीत कौर व रणवीर सिंह ने क्रमश: ८.८७, ८.७४ और ८.६१ एसजीपीए हासिल किए।
बीटीटीएम-पाँचवें सेमेस्टर के छात्र दीपक कुमार ने ८.९५ एसजीपीए और बीटीटीएम-७वें सेमेस्टर की छात्रा खुशबू ने ८.४८ एसजीपीए हासिल किए।
एमएलएस- प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों रोशनी व राजवीर ने ९.३५ और ८.९२ एसजीपीए हासिल किए। एमएलएस-तीसरे सेमेस्टर की हरलीन कौर, नताशा व साक्षी ने क्रमश: ९.४३, ९.३८ व ९.०५ एसजीपीए हासिल किए। एमएलएस-पाँचवें सेमेस्टर में हरप्रीत कौर ने ९.४२, दीपिका पाल ने ९.२६ ,ज्योति ने ९.११ एसजीपीए  और अशप्रीत कौर तथा अगनेस ने ९.०५ एसजीपीए  हासिल किए।
बीएससी एग्री- तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों अरविंदर कौर, झलक नंदा व गौतम कुमार ने क्रमश: ९.२६, ९.२२, ८.८८ एसजीपीए हासिल किए । बीएससी एग्री-५वें सेमेस्टर के विद्यार्थियों निखिल कुमार ने ९.२५ एसजीपीए, सौरभ निराला व खुशबू ने ९.१७ एसजीपीए, अंश शर्मा ने ९.०८ व रवि कुमार ने ९.०४ एसजीपीए किए। बीएससी- सातवें सेमेस्टर की विपाशा ठाकुर ने ९.२६ एसजीपीए, सुनाली और तपोजा ने ९.१९ एसजीपीए हासिल किए ।
डॉ. शैलेश त्रिपाठी (डायरेक्टर) और सभी संकाय सदस्यों ने इस उपल4िध के लिए छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें