Prabhat Times
पठानकोट। (Ex Councillor Hans Raj Rana vs Johal Hospital) जौहल अस्पताल जालंधर के डाक्टर बी.एस. जौहल के परेशानियां खत्म होती नज़र नहीं आ रही है. बेशक डाक्टर जौहल और विधायक शीतल अंगुराल का समझौता हो गया हो, लेकिन दलित समाज का गुस्सा ज्यों का त्यों है।
जालंधर के पूर्व पार्षद और दलित समाज के नेता हंस राज राणा ने डाक्टर जौहल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हंस राज राणा का कहना है कि विधायक के साथ चाहे डाक्टर जौहल का समझोता हो गया हो, लेकिन पीड़ित परिवार के साथ जो धक्केशाही हुई उसका क्या? हंस राज राणा ने ऐलान किया है कि डाक्टर जौहल के खिलाफ अदालत ने लड़ाई अब पीड़ित परिवार नहीं बलिक दलित समाज लड़ेगा।
बता दें कि बीते दिन जौहल अस्पताल के डाक्टर बीएस जौहल के अस्पताल में मरीज के ईलाज को लेकर विवाद हुआ। विधायक और डाक्टर जौहल आमने सामने हुए। लेकिन एक दिन बाद डाक्टर जौहल और विधायक शीतल अंगुराल का समझौता हो गया।
डाक्टर जौहल के खिलाफ एस.सी.एस.टी. एक्ट के अधीन केस दर्ज है। डाक्टर जौहल की जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए अदालत ने अगली तारीख दे दी। इसी बीच पूर्व पार्षद और समाज सेवा हंस राज राणा सामने आए हैं। हंस राज राणा का कहना है कि दलित समाज आज भी पीड़ित परिवार के साथ है। हंस राज राणा ने कहा कि अदालत में अगली पेशी पर दलित समाज द्वारा एकजुट होकर वकील खड़ा किया जाएगा और पीड़ित परिवार के हक में पैरवी की जाएगी।
हंस राज राणा ने कहा कि दलित परिवार के साथ हुई धक्केशाही का ये पहला मामला नहीं है। जौहल अस्पताल में सिर्फ दलित परिवार को अपशब्द नहीं कहे गए बल्कि दलित महिला का कत्ल हुआ है। हंस राज राणा ने एस.सी. कमिशन के चेयरमैन विजय सांपला से भी अपील की है कि इस मामले को गंभीरता से लें। चूंकि विजय सांपला जालंधर के रहने वाले हैं, इसलिए उन्हे खुद इस मामले में एक्शन लेना चाहिए।
हंस राज राणा ने कहा कि वे दलित परिवार के साथ है। वे जल्द ही समाज के एकजुट करके पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलवाने के लिए काम करेंगे।
खबरें ये भी हैं….
- Sidhu Moosewala Murder Case: लारैंस बिश्नौई का भांजा सचिन थापन इस देश में अरेस्ट
- ‘Kheda Watan Punjab Dian’-अलग अंदाज़ में नज़र आए CM Bhagwant Mann
- Gangsters Goldy Brar की धमकियों का पंजाब के जेल मंत्री Harjot Bains ने दिया ये करारा जवाब
- Sonali Phogat केस में सामने आया तांत्रिक क्नैक्शन
- भारतीय बॉस्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान Arshpreet Bhullar के फैन्स के लिए Good News
- पंजाब की Mann सरकार जल्द ला रही है ये पॉलिसी, आम आदमी को मिलेगी राहत