Prabhat Times

Chandigarh चंडीगढ़। (encounter between police and gangster in mohali bathinda businessman murder) चंडीगढ़ के पास जीरकपुर एरिया में मोहाली पुलिस और गैंगस्टरों के बीच बुधवार दोपहर को मुठभेड़ हो गई।

तीन गैंगस्टर जीरकपुर के बलटाना एरिया के एक होटल में छिपे हुए थे जिसका पता चलते ही पुलिस ने होटल को घेर लिया। ये तीनों गैंगस्टर शनिवार को बठिंडा में व्यापारी हरजिंदर सिंह जौहल उर्फ मेला की हत्या में शामिल थे।

घायल गैंगस्टर लवप्रीत सिंह को मोहाली के फेज- 6 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन तीनों में से लवप्रीत सिंह ही भटिंडा के व्यापारी हत्याकांड में शामिल था।

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर पंजाब को अपराध मुक्त राज्य बनाने के लिए शुरु की मुहिम के अंतर्गत पंजाब पुलिस ने बुधवार को बठिंडा के बलटाना में होटल ग्रैंड विस्टा में एक संक्षिप्त मुकाबले के बाद, बठिंडा के कुलचों की दुकान के मालिक के कत्ल केस सम्बन्धी मुख्य शूटर सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ़्तार कर लिया है।

रोपड़ रेंज के इंस्पेक्टर जनरल गुरप्रीत सिंह भुल्लर, जो एस. एस. पी. एस. ए. एस. नगर, डाः सन्दीप गर्ग के साथ एक प्रैस कान्फ़्रेंस को संबोधन कर रहे थे, ने बताया कि गोली मारने वाले की पहचान भीखी, मानसा के रहने वाले लवजीत सिंह के तौर पर हुयी है, जबकि उसके दो साथियों की पहचान परमजीत सिंह और कमलजीत सिंह दोनों निवासी मानसा के तौर पर हुई है। पुलिस टीमों ने इनके कब्जे से .30 बोर के दो पिस्तौलों समेत जिंदा कारतूस भी बरामद किये हैं।

प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार को एक कुलचा दुकान के मालिक हरजिन्दर सिंह उर्फ मेला को दो अज्ञात व्यक्तियों ने उस समय गोलियाँ मार कर कत्ल कर दिया जब वह अपनी दुकान के बाहर कुर्सी पर बैठा था।

इस सम्बन्धी थाना कोतवाली बठिंडा में आइपीसी की धारा 302 और 120 बी और हथियार एक्ट की धारा 25 के अंतर्गत एफआईआर नंबर 184 तारीख़ 28/ 10/ 23 को पहले ही केस दर्ज किया गया था।

आईजीपी गुरप्रीत भुल्लर ने बताया कि बलटाना के एक होटल में छिपे हुए बठिंडा कत्ल कांड के साथ सम्बन्धित दोषियों के बारे पुख़ता सूचना के बाद, स्टेट स्पैशल आपरेशन सेल (एसएसओसी) मोहाली की पुलिस टीमों और ज़िला एस. ए. एस. नगर पुलिस ने बलटाना के एक होटल ग्रैंड विस्टा में दोषियों का सुराग ढूढंने में कामयाबी हासिल की।

जब पुलिस टीमों ने होटल को घेर लिया तो एक दोषी ने पुलिस पार्टी पर गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं, जिस कारण पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी पवन कुमार ज़ख्मी हो गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने भी आत्म-रक्षा में जवाबी गोलीबारी की, जिस दौरान दोषी लवजीत सिंह की दाहिनी टांग में भी गोली लगी। उन्होंने बताया कि ज़ख़्मी डीएसपी पवन कुमार और मुलजिम लवजीत को इलाज के लिए अस्पताल दाखि़ल करवाया गया है।

एसएसपी सन्दीप गर्ग ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि मुलजिम, जिन्होंने हरजिन्दर मेला के कत्ल की ज़िम्मेदारी भी ली थी, अर्श डल्ला गिरोह के मैंबर हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्धी आगे जांच जारी है।

इस संबंधी एक नयीं मामला एफआईआर नं. 321 तारीख़ 01/ 11/ 2023 को आई. पी. सी. की धारा 307, 353, 186 और 34 और हथियार एक्ट की धारा 25 के अधीन थाना ज़ीरकपुर में केस दर्ज किया गया है।

तीनों गैंगस्टर अर्श डल्ला गैंग के

मोहाली के एसपी रूरल मनप्रीत सिंह ने बताया कि तीनों गैंगस्टर विदेश में बैठे अर्श डल्ला के गैंग से जुड़े हैं। इन तीनों की पहचान लवजीत, कमलजीत और परमजीत के रूप में हुई। तीनों ही मोहाली के मानसा जिले के रहने बाले हैं। एनकाउंटर के बाद इनके कब्जे से .32 और .30 बोर के 2 हथियार बरामद हुए।

गौरतलब है कि अर्श डल्ला ने मंगलवार को ही विदेश से सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पोस्ट डालकर जौहल की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। अर्श डल्ला ने पोस्ट में लिखा था कि हाल ही में बठिंडा में मॉल रोड मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष मेला की जो हत्या की गई, उसकी पूरी जिम्मेदारी मैं ले रहा हूं।

डल्ला ने लिखा- मल्टी स्टोरी पार्किंग के ठेके को लेकर मेरा उससे विवाद हो गया था। मैंने कई बार समझाने की कोशिश कि वह मेरे काम में दखल न दे, लेकिन वो समझने को तैयार नहीं था। इसके चलते हमने उसकी हत्या कर दी।

गैंगस्टरों की तरफ से की गई फायरिंग में SSOC के DSP पवन कुमार के पैर में गोली लगी है। उनका इलाज भी मोहाली के फेज-6 अस्पताल में चल रहा है।

पांच गोलियां मारी थी जौहल को

बठिंडा के सबसे बड़े और पॉश कॉमर्शियल इलाके, मॉल रोड पर मशहूर हरमन रेस्टोरेंट के मालिक हरजिंदर सिंह जौहल उर्फ मेला की शनिवार शाम को सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। बाइक पर आए दो बदमाशों ने उन्हें 5 गोलियां मारी। जिस वक्त फायरिंग की गई, उस समय हरजिंदर सिंह जौहल मॉल रोड पर अपने रेस्टोरेंट के बाहर कुर्सी पर बैठे थे।

गोलियां चलाने के बाद दोनों बदमाश अपनी बाइक पर भाग निकले। जौहल को गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई है। जौहल बठिंडा की माल रोड मार्केट एसोसिएशन के प्रधान थे।

 

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1