Prabhat Times
Jalandhar जालंधर। डंकी रूट पर लोगो को विदेश भेजने के मामले में ईडी द्वारा की गई सर्च के दौरान करोड़ों रूपए कैश, करोड़ों का गोल्ड, सिल्वर तथा मोबाइल फोन ज़ब्त किए गए हैं।
यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के तहत चल रही जांच का हिस्सा है, जो फरवरी 2025 में अमेरिका से 330 भारतीयों के डिपोर्टेशन से जुड़ी है.
ईडी द्वारा अधिकारिक तौर पर बताया गया है कि बीते दिन डंकी रूट से हयूमन ट्रैफिकिंग करने वाले ट्रैवल एजैंटो के ठिकानों पर छापेमारी की गई।
ईडी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बीते दिन ईडी जालंधर की टीमों द्वारा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में एक साथ 13 जगहों पर सर्च की गई।
दिल्ली के ट्रैवल एजेंट से भारी बरामदगी
छापे के दौरान दिल्ली स्थित एक ट्रैवल एजेंट के ठिकाने से ईडी को बड़ी मात्रा में नकदी और कीमती धातुएं मिलीं. ₹4.62 करोड़ नकद , 313 किलो चांदी और 6 किलो सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं.
इनकी कुल कीमत ₹19.13 करोड़ बताई जा रही है. इसके अलावा मोबाइल चैट और डिजिटल सबूत बरामद हुए, जिनमें डंकी रूट के अन्य सदस्यों से टिकट, रूट और पैसे की डील की बातचीत दर्ज है.
ईडी अधिकारियों के मुताबिक हरियाणा के ट्रैवल एजैंट के पास से डंकी रूट से जुड़े कारोबार के अहम सुराग भी मिले हैं।
इसके साथ ही विदेश जाने वाले लोगों के प्रोपर्टी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।
पता चला है कि ट्रैवल कारोबारियों द्वारा मैक्सिको के रास्ते यूएसए भेजने वाले लोगों के प्रोपर्टी दस्तावेज श्योरिटी के तौर पर अपने पास रखे जाते हैं।
ईडी के मुताबिक इसके अतिरिक्त पंजाब के अन्य ट्रैवल कारोबारियों के पास से जांच के दौरान अहम दस्तावेज, मोबाइल फोन ज़ब्त किए गए हैं।
बता दें कि बीते दिन जालंधर में भी रिची ट्रैवल के दफ्तर और आवासीय ठिकानों पर सर्च की गई थी।
——————————————————-
ये भी पढ़ें
- AAP सांसद ने संसद में आंगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्परों को मिलने वाले बेहद कम मानदेय को बढ़ाने से लेकर पंजाब के लिए 20 हज़ार करोड़ तक की मांग
- पंजाब, हरियाणा में ED का बड़ा एक्शन, जालंधर के इस मशहूर ट्रैवल कारोबारी के ठिकानों पर रेड
- नितिन कोहली द्वारा सनशाइन वैली–बसंत कुंज में ₹44 लाख की लागत से सीवरेज व वाटर सप्लाई परियोजना का उद्घाटन
- जालंधर में स्कूलों में धमकी भरे ई-मेल के बाद बोली सीपी धनप्रीत कौर – सब सेफ है, पैनिक न हो
- पंजाब सरकार का ऐलान! इस दिन से सभी स्कूलों में होगी सर्दियों की छुट्टियां
- कनाडा ने शुरू किया नया प्रोग्राम, अब इन भारतीयों को मिलेगी तुरंत PR
- जापान में भूकंप के भयानक झटके, सुनामी का अलर्ट
——————————————-
————————————–











