Prabhat Times
New Delhi नई दिल्ली। (ed raid in delhi aap leaders house) दिल्ली में आप आदमी पार्टी (AAP) के नेताओँ पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की.
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले की जांच के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और आप से जुड़े कुछ लोगों के परिसरों की तलाशी ली.
ईडी के अधिकारी, बिभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार, आप राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एन डी गुप्ता के कार्यालय के अलावा कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर छापेमारी की.
ईडी ने आप नेताओं के 12 ठिकानों पर तलाशी ली. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह तलाशी मनी लॉन्ड्रिंग संबंधी जारी मौजूदा जांच के संबंध में है या किसी नए मामले से जुड़ी है.
ईडी की यह कार्रवाई तब हुई, जब दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा था कि वह एजेंसी को लेकर एक बड़ा खुलासा करेंगी.
ईडी की रेड के बाद आप नेता और दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि यह किसी घोटाले की जांच नहीं हो रही, बल्कि जांच में ही घोटाला है.
ED के मुताबिक जो भी उनके अधिकारी और संस्थान के खिलाफ गलत आरोप लगा रहे है और अफवाह फैला रहे है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आम आदमी पार्टी को डराने के लिए हो रही रेड: आतिशी
आतिशी ने कहा, ‘ईडी का बहुत बड़ा खुलासा करने वाली थी, जिसकी वजह से आज सुबह 7 बजे से ही आप के नेताओं के घर ईडी की रेड शुरू हो गई.
सीएम के पीए के घर रेड हो रही है. आप के कई और नेताओं के घर रेड होने वाली है.
बीजेपी अपने एजेंसियों के माध्यम से डराने की और धमकाने की कोशिश कर रही है. आप आपकी धमकियों से डरने वाली नहीं है.’
एक रुपये की रिकवरी नहीं कर पाई ईडी: आतिशी
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘पिछले 2 साल से नेताओं को डराया जा रहा है. दो साल की जांच में अभी तक ईडी को कुछ नहीं मिला है.
ईडी को एक रुपये की भी रिकवरी नहीं कर पाई है. कोर्ट ने बार-बार पूछा है कि सबूत सामने रखो.
कई गवाहों को सरकारी गवाह बना कर पेश किया गया. ये सारी स्टेमेंट फर्जी हैं.
कई गवाहों को डरा-धमकाकर स्टेटमेंट दिलवाया गया. एक से कहा कि आपकी बैटी कैसे स्कूल जाएगी.
एक से कहा कि आपकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एक विटनेस ने कहा कि दबाव में स्टेटमेंट लिया गया.
एक विटनेस को जोर का थप्पड़ मारा गया कि आम आदमी पार्टी के खिलाफ स्टेटमेंट.’ उन्होंने कहा, ‘आज मैं जो खुलासा करने जा रही हूं वो बता देगा कि ईडी के सारे स्टेटमेंट फर्जी हैं.’
————————————————————————–
प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।
Join Prabhat Times Whatsapp Channel
———————————————————————–
जालंधर में महिला को कुत्तों ने नौचा, Video
—————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
Join Whatsapp Link for Latest News
————————————————————–
देखें – जालंधर में मोबाइल विक्रेता द्वारा मारपीट की CCTV फुटेज
📍Prabhat Times #Video
👉 जालंधर के डॉल्फिन मार्किट में मोबाइल विक्रेता को पीटा, पुलिस ने की FIR दर्ज#CCTV #VideoViral @CPJalandhar @DGPPunjabPolice @PunjabPoliceInd pic.twitter.com/W5zXpRjwWd
— PrabhatTimes (@times_prabhat) January 30, 2024
——————————————————————————-
देखें Video – देश का पहला राज्य बना पंजाब
देखें वीडियो – डाक्टरों की लूट खत्म, सीएम भगवंत मान ने दिए सख्त आदेश
——————————————————————————–
Video – श्री देवी तालाब मंदिर में 1.21 लाख दीप प्रज्जवलित
खबर ये भी हैं…
- अद्भुत, अलौकिक, मनमोहक… दुल्हन सी सजी अयोध्या, हेलीकॉप्टर से होगी फूलों की बारिश
- बड़ी खबर! यात्री विमान अफगानिस्तान में क्रैश, विमान भारतीय नहीं
- एनकाउंटर को लेकर CP Swapan Sharma ने किये बड़े खुलासे, सामने आया सिद्धू मूसेवाला से लेकर US क्नेक्शन
- जालंधर के इस एरिया में पुलिस और गैंगस्टरों में मुठभेड़, चली ताबड़तोड़ गोलियां