Prabhat Times

जालंधर। (EC notice BJP Leader Jalandhar Lok Sabha By Election) जालंधर लोकसभा उपचुनाव में राजनीतिक पार्टियों के बीच जंग शुरू हो चुकी है। चुनाव आयोग के पास रोजाना चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें पहुंचने लगी है।

जालंधर में पोस्टर लगाने और फाड़ने के विवाद तूल पकड़ने लगा है। बीते दिन आप नेताओं द्वारा पीएम मोदी को लेकर आपत्तीजनक पोस्टर लगाने और फिर भाजपा नेताओं द्वारा पोस्टर फाड़ देने के मामले में चुनाव कमिश्न द्वारा पंजाब में भाजपा के पूर्व मंत्रियों, नेताओं को नोटिस जारी कर दिया है।

बता दें कि दो दिन पहले आप नेताओं द्वारा जालंधर में मोदी को लेकर आपत्तीजनक पोस्टर चस्पाए गए। गुस्साए भाजपा नेताओं ने पोस्टर फाड़ डाले।

इस संबंध में भाजपा नेताओं ने आप नेताओं द्वारा पोस्टर लगाने को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए शिकायत दी।

पोस्टर लगाए जाने की आप नेताओं की वीडियो तक चुनाव कमिशन को दी गई। चुनाव कमिशन द्वारा कार्रवाई करते हुए केस तो दर्ज करवाया, लेकिन वीडियो होने के बावजूद किसी भी आप नेता को नामजद नहीं किया गया।

जबकि बीते दिन आप की तरफ से इलेक्शन इंचार्ज अमृतपाल सिंह की शिकायत पर चुनाव कमिशन द्वारा पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व विधायक केडीभंडारी, मोहिन्द्र भगत, जिला प्रधान सुशील शर्मा, महासचिव एडवोकेट अशोक सरीन हिक्की, राजीव ढींगरा, अश्वनी भंडारी समेत रॉबिन सांपला समेत 14 नेताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

भाजपा का एक शिष्टमंडल चुनाव आयोग से मिलकर घटना की जानकारी देगा-सुशील शर्मा

भाजपा जिला प्रधान सुशील शर्मा ने प्रेस बयान जारी कर जानकारी दी की कुछ दिन पहले जालंधर मे आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ जालंधर सेंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा समेत आप नेताओ द्वारा प्रेस वार्ता कर एक आपत्तिजनक पोस्टर छपवाए एवं जारी कर लगवाए गये थे।

इस वजह से जालंधर में लगे मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के नियमो का उल्लंघन किया गया था।क्युकी मन्त्री एवं विधायक द्वारा जारी किए गए पोस्टर बिना जारीकरता व प्रिंटर का नाम के थे और नाही कितनी मात्रा मे छपवाये इसकी जानकारी छापी गयी थी।जो साफ-साफ चुनाव आचार सहित की उल्लंघना है।

इस घटना के बाद भाजपा के शिष्टमंडल ने अगले दिन चुनाव अधिकारी से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी।

लेकिन बढ़े दुःख से कहना पड़ रहा है की जालंधर के चुनाव अधिकारी पंजाब सरकार के दबाव में काम कर रहे है।

इसका प्रत्यक्ष प्रमाण थाना बरादरी मे अज्ञात लोगो पर दर्ज की गयी एफ.आई.आर है।

जबकि जगजगज़ाहिर है कि यह पोस्टर पंजाब सरकार के मन्त्री व विद्याकार ने प्रेस वार्ता कर जारी किए और मीडिया के लगाए थे। जिसको विधायक ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।

परंतु दोषियों पर क़ानून अनुसार कारवाई करने की बजाए उल्टा भाजपा नेताओ को ही चुनाव अधिकारी द्वारा नोटिस दिया गया है।

हम इस नोटिस की निंदा भी करते है और जवाब भी देगे।हम प्रशासन के अधिकारियों को भी चेतावनी देते है की बिना किसी भी प्रकार के दबाव मे कार्य कर निष्पक्ष चुनाव करवाए।

इस विषय पर बहुत जल्द भाजपा का एक शिष्टमंडल चुनाव आयोग से मिलकर इस घटना की जानकारी देगा।

इन भाजपा नेताओं को भेजा नोटिस

Click Here

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं….


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1