Prabhat Times

Kapurthala कपूरथला। अब कपूरथला और आसपास के लोगों को बड़े शहरों में इलाज के लिए जाने की जरूरत नहीं है। एन एच एस कपूरथला ओपीडी सेंटर का शुभारंभ 14 जनवरी 2026 को नकोदर चौक, सुल्तानपुर रोड, कपूरथला में किया जा रहा है।

इस खास अवसर पर, 14 जनवरी से 17 जनवरी तक सभी मरीजों के लिए मुफ्त डॉक्टर परामर्श की सुविधा दी जा रही है।

अब सुपर-स्पेशलिस्ट इलाज आपके पास – इस नए ओपीडी सेंटर का उद्देश्य विशेष इलाज की कमी को पूरा करना है। यहां अनुभवी और वरिष्ठ डॉक्टरों की एक खास टीम मरीजों की जांच और सलाह देगी।

यह ओपीडी सेंटर सोमवार से शनिवार, सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहेगा। अलग-अलग दिनों में सुपर-स्पेशलिस्ट डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे, ताकि मरीजों को सही समय पर सही डॉक्टर की सलाह मिल सके।

एन एच एस अस्पताल का यह कदम कपूरथला के लोगों के लिए बेहतर, भरोसेमंद और आसान स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।

यहां मिलेंगी सभी सुविधाएं

जांच और सेवाएं

यहां पूरी ओपीडी सुविधा, दवा की दुकान (फार्मेसी), फिजियोथेरेपी, ईसीजी, इको, टीएमटी और सटीक जांच के लिए डॉ. लाल पैथ लैब की सुविधा उपलब्ध है।

खास इलाज की सुविधाएं

इस केंद्र पर न्यूरोलॉजी (दिमाग व नसों का इलाज), न्यूरो सर्जरी, हड्डी रोग सर्जरी, पेट व पाचन रोग, हृदय रोग, सामान्य सर्जरी, मूत्र रोग, किडनी रोग, छाती व सांस रोग, नाक-कान-गला सर्जरी और बच्चों व नवजात शिशुओं का इलाज उपलब्ध है।

डायरेक्टर्स के संदेश

एन एच एस अस्पताल के डायरेक्टर्स ने इस नए केंद्र को लेकर अपने विचार और संकल्प साझा किए-

डॉ. संदीप गोयल (डीएम न्यूरोलॉजी) ने कहा, “हमारा हमेशा से यही उद्देश्य रहा है कि दिमाग और नसों का बेहतर इलाज हर व्यक्ति तक आसानी से पहुंचे। कपूरथला केंद्र के जरिए हम अपने कई वर्षों के अनुभव को सीधे स्थानीय लोगों तक ला रहे हैं, ताकि दूरी की वजह से किसी मरीज को परेशानी न हो।”

डॉ. शुभांग अग्रवाल (एमसीएच ऑर्थोपेडिक्स) ने बताया, “आज के समय में हड्डी रोग के इलाज में सही तकनीक और सटीक जांच बहुत जरूरी है। इस नए केंद्र पर हम वही उच्च स्तर का इलाज और जांच उपलब्ध करा रहे हैं, जो हम पिछले 25 वर्षों से करते आ रहे हैं। हमारा लक्ष्य मरीजों को फिर से सही चलने-फिरने और बेहतर जीवन देने का है।”

डॉ. नवीन चितकारा (एमसीएच न्यूरो सर्जरी) ने कहा, “न्यूरो सर्जरी में समय पर इलाज बहुत अहम होता है। इस ओपीडी केंद्र की शुरुआत से अब कपूरथला के मरीजों को विशेषज्ञ सर्जरी सलाह और इलाज के बाद की देखभाल के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।”

उद्घाटन और स्थान की जानकारी

  • उद्घाटन: 14 जनवरी 2026

  • खास सुविधा: 14 जनवरी से 17 जनवरी तक सभी मरीजों की डॉक्टर से जांच मुफ्त

  • समय: सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक (सोमवार से शनिवार)

  • पता: एन एच एस कपूरथला ओपीडी सेंटर, नकोदर चौक, सुल्तानपुर रोड, कपूरथला

एन एच एस अस्पताल के बारे में

एन एच एस अस्पताल एक भरोसेमंद और जाना-माना अस्पताल है, जो हमेशा मरीज की सेहत को सबसे ऊपर रखता है। यहां अनुभवी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम काम करती है, जो नई मशीनों और सही इलाज के साथ लोगों को प्यार और ध्यान से इलाज देती है।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel