Prabhat Times 

शिमला। (cloud burst in shimla kullu himachal pradesh) हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और शिमला में बुधवार शाम सवा 5 बजे के करीब 4 जगह बादल फट गया।

कुल्लू के श्रीखंड और तीर्थन वैली, शिमला जिला के फाचा के नांटी गांव और काशापाठ में बादल फटने के बाद नदी-नालों में बाढ आ गई। नांटी में बादल फटने के बाद गानवी का आधा बाजार जलमग्न हो गया।

श्रीखंड और काशापाठ में बादल फटने से कुर्पण व नोगली खड्ड में फ्लड आ गया। निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने और नदी किनारे नहीं जाने की कहा गया है।

कुर्पण खड्ड के रौद्र रूप को देखते हुए बागीपुल बाजार को खाली कराया गया। कुल्लू की तीर्थन घाटी में बादल फटने के बाद 3 गाड़ियां और 3 टैम्परेरी शेड बह गए। यहां एक पुल भी टूट गया।

कुल्लू जिला के श्रीखंड में बादल फटने के बाद कुर्पण खड्ड में फ्लड
कुल्लू जिला के श्रीखंड में बादल फटने के बाद कुर्पण खड्ड में फ्लड
लाहौल स्पीति के मयाड़ नाले में बाढ़
लाहौल स्पीति के मयाड़ नाले में बाढ़

वहीं ट्राइबल जिला लाहौल स्पीति की मयाड़ घाटी में बुधवार दोपहर बाद तेज बारिश से बाढ़ हुई। इससे उदयपुर में एक पुल बह गया। खेतों में सैकड़ों टन मलबा आ गया। नाले में अचानक बाढ़ के बाद उडगोस और करपट गांव के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

वहीं मंडी जिले के सराज में एक व्यक्ति अस्थाई पुल पार करते समय उफनते नाले में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

ग्रामीणों ने शव को नाले से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया।

बीते 30 जून की रात बादल फटने के कारण यहां का पुल बह गया था। इसके बाद से लोग रोजाना अस्थाई पुल से उफनते नाले को पार करते समय अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।

शिमला के कार्ट रोड पर आज (13 अगस्त) सुबह करीब 6:30 बजे दो देवदार के पेड़ गिर गए। इसके कारण टॉलेंड में करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। अब पेड़ काटकर हटाने के बाद ट्रैफिक बहाल कर दिया गया है।

————————————————————-

————————————–

ये भी पढ़ें

—————————————————————-

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel