Prabhat Times

गुरदासपुर। (drug smuggling police recovered heroin worth crores) पंजाब के गुरदासपुर जिले की दीनानगर पुलिस ने 125 करोड़ की हेरोइन की खेप पकड़ी है।

साथ ही इंटरनेशनल ड्रग रैकेट से जुड़े 3 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों की पहचान बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की निवासी गांव जखेपाल जिला संगरूर, उसकी दोस्त संदीप कौर उर्फ हरमन पत्नी परमिंदर कौर निवासी गांव मीमसा जिला संगरूर और कुलदीप सिंह उर्फ काला पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव गुड़दी जिला मानसा के रूप में हुई है।

वह अमेरिका में बैठे ड्रग तस्कर मनदीप सिंह धालीवाल के कहने पर श्रीनगर से हेरोइन की खेप लेकर आ रहे थे।

FB से हुई तस्कर धालीवाल से दोस्ती

मिली जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट डिजायर कार से 17 पैकेट मिले, जिनमें करीब 125 करोड़ की 17.960 किलोग्राम हेरोइन मिली।

आरोपी बिक्रमजीत सिंह और कुलदीप सिंह ने वर्ष 2017 में लुधियाना में एक शराब की फर्म में हिस्सेदारी डाल काम करना शुरू किया था

वे संगरूर में शराब सप्लाई करते थे। इस दौरान बिक्रमजीत सिंह की संदीप कौर से मुलाकात हुई, जाे दोस्ती में बदल गई।

कुछ समय बाद बिक्रमजीत सिंह की फेसबुक के जरिए जिला मोगा के अमेरिका में बसे मनदीप सिंह से फ्रेंडशिप हुई.

दोनोंआपस में व्हाट्सएप के जरिए बातचीत होती रही।

पैसे दिलाने का लालच देकर फंसाया

बताया जा रहा है कि मनदीप सिंह ने बिक्रमजीत सिंह से श्रीनगर घूमने की कई बार बात कही।

उसने बिक्रमजीत को कोई बड़ा काम और ज्यादा पैसे दिलाने की बात करके अपने जाल में फंसा लिया।

कुछ दिन पहले मनदीप सिंह ने बिक्रमजीत सिंह को श्रीनगर जाने के लिए कहा।

वह 23 जुलाई को अपने साथी कुलदीप सिंह के साथ उसकी स्विफ्ट कार में श्रीनगर जाने के लिए रवाना हुए।

कुलदीप सिंह ने जाते समय अपनी दोस्त संदीप कौर को भी साथ ले लिया।

रात जम्मू में गुजारने के बाद अगले दिन वह श्रीनगर पहुंचे।

25 जुलाई को मनदीप सिंह ने अमेरिका से बिक्रमजीत सिंह को व्हाट्सएप कॉल किया।

मनदीप ने बिक्रम को बताया कि उसका आदमी उनसे मिलने आएगा। वह जो कहे, उसे फॉलो करना।

दोपहर को एक व्यक्ति मनदीप सिंह का हवाला देकर उनकी स्विफ्ट कार ले गया और 2 घंटे बाद कार वापस लौटा गया।

26 जुलाई की सुबह वे तीनों श्रीनगर से वापस रवाना हुए।

जब पठानकोट के पास पहुंचे तो मनदीप सिंह ने उन्हें फिर कॉल करके जालंधर की बजाय अमृतसर पहुंचने के लिए कहा।

अमृतसर जाते समय जब वह बुधवार रात को दीनानगर में पनियाड़ शुगर मिल के पास पहुंचे तो वहां एसएसपी डॉ. आदित्य वॉरियर, डी.एस.पी. सुखपाल सिंह नाके पर मिले।

पुलिस नाके पर उन्हें चैकिंग के लिए रोका गया। चैकिंग के दौरान कार से 17 पैकेट हेरोइन बरामद हुई।

धालीवाल अमेरिका से पंजाब में चलाता ड्रग रैकेट

एस.एस.पी गुरदासपुर हरीश ओम प्रकाश दयामा ने बताया कि इस ड्रग रैकेट का सरगना मनदीप सिंह धालीवाल अमेरिका से ड्रग रैकेट चला रहा है।

अब पुलिस आरोपियों का रिमांड लेकर पूरे मामले की तफ्तीश करेगी।

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1