Prabhat Times
टोरांटो। (Drug Racket Canada) कनाडा के टोरांटो में अंर्ताष्ट्रीय स्तर पर चल रहे बड़े ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। गिरफ्तार किए गए 33 लोगों से पुलिस ने भारी मात्रा में करोड़ों रूपए मूल्य के ड्रग बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार किए गए 33 लोगों में से लगभग 25 तस्कर पंजाबी हैं। जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि गिरफ्तार तस्करों में कुछ लोग म्यूज़िक इंडस्ट्री से भी जुड़े हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक कनाडा के यॉर्क रिज़नल पुलिस ने अमेरिका और कनाडा के अलग अलग पुलिस विभागों की मदद से टोरांटो के नज़दीकी एरिया में छापेमारी करे अंर्ताष्ट्रीय ड्रग रैकेट को बेनकाब किया। पुलस ने 33 लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस द्वारा 2.5 मिलीयन डॉलर के नशीले पदार्थ, 48 हथियार, 7,25,000 से ज्यादा नकदी बरामद की गई है। बताया गया है कि ये जांच मई 2020 से शुरू चल रही थी। दावा किया गया है कि ये गिरोह कनाडा के अतिरिक्त अमेरिका और भारत में तस्करी के कारोबार से जुड़ा हुआ है।
इस मामले की जांच के दौरान ओंटारियो, ब्रिटिश कोलंबिया और कैलिफोर्निया में पुलिस बलों ने 50 से अधिक सर्च वारेंट के आधार पर कार्यवाई की, जिसके परिणामस्वरूप 33 लोग 130 से अधिक आपराधिक मामलों में लिप्त पाए गए। ज्यादा लोग ओंटारियो से संबंधित हैं। जानकारी मिली है कि इस कार्रवाई को आप्रेशन चीता का नाम दिया गया था।
ये तस्कर हुए गिरफ्तार
इस केस में गिरफ्तार तस्करों में ज्यादातर आरोपी पंजाबी है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रभसिमरण कौर, रूपिन्द्र शर्मा, पुरषोत्तम मल्ली, रूपिन्द्र ढिल्लों, सनवीर सिंह, हरिपाल नागरा, प्रितपाल सिंह, हरकिरण सिंह, लखप्रीत बराड़, सर्बजीत सिंह, बलविन्द्र धालीवाल, रूपिन्द्र धालीवाल, रणजीत सिंह, सुखमनप्रीत सिंह, खशाल भिंडर, प्रभजोत मुंडीया, वंश अरोड़ा, सिमरणजीत नारंग, गगनजीत गिल, हरजिन्द्र झज्ज, सुखजीत धालीवाल, हरजोत सिंह, सुखजीत धुग्गा, हाशिम सैय्यद व इमारन खां शामिल हैं। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तस्करों ज्यादातर आरोपी पंजाब से और म्यूज़िक इंडस्ट्री से भी जुड़े हुए हैं।
ये हुई बरामदगी
इसके अलावा पुलिस ने 10 किलोग्राम कोकीन, 8 किलोग्राम केटामाइन, 3 किलोग्राम हेरोइन और 2.5 किलोग्राम अफीम सहित लगभग 2.3 मिलियन डॉलर मूल्य की ड्रग्स जब्त की।पुलिस ने कनाडाई मुद्रा में 48 firearms और 730,000 डॉलर भी जब्त किए।
ये भी पढ़ें
- जालंधर में Private Hospital को DC ने दिए ये निर्देश
- Air India का बड़ा फैसला, इस देश को आने-जाने वाली सारी फ्लाईटस रद्द
- कोरोना के आगे सब बेबस, नहीं देखा ऐसा खौफनाक मंजर, रोते-रोते क्या कह रही है डॉक्टर, देखें Video
- 24 घण्टे में इतने लाख नए केस, धोनी के माता-पिता भी पॉज़िटिव
- बड़ी खबर! जालंधर का मशहूर आढ़ती Drug Smuggling में काबू!
- कर्फ्यु में वारदात! जालंधर में D-Mart के बाहर कपड़ा व्यापारी की बहिन से लाखों की लूट
- लॉकडाउन अंतिम विकल्प, युवा वर्ग मिलकर करे ये काम
- ‘संपूर्ण लॉकडाउन’ की और ये राज्य, कैबिनेट ने की सख्त लॉकडाउन की सिफारिश
- अब इस राज्य में एक सप्ताह का सख्त Lockdown
- बेलगाम कोरोना! Night Curfew के साथ ये राज्य वीकेंड पर रहेगा कम्पलीट लॉक
- RTI में खुलासा! इस वजह से पंजाब समेत इन राज्यों में हुई Corona Vaccine की शार्टेज