Prabhat Times

जालंधर। (Dr. Sukhvinder Kumar Sukhi Road Show jalandhar lok sabha by Election) जालंधर विधानसभा हलके के उपचुनाव में शिअद-बसपा के उम्मीदवार डॉ. सुखविंदर कुमार सुक्खी ने आज शहर में प्रभावशाली रोड शो निकाला।

रोड शो का लोगों ने जगह-जगह पूरी गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उनके समर्थन में नारेबाजी करते हुए भरोसा दिलाया कि इस बार हलके से अकाली दल-बसपा गठबंधन की जीत को सुनिश्चित बनाई जाएगी।

इस अवसर पर गाड़ी में डॉ. सुक्खी के साथ पूर्व मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा, वरिष्ठ नेता सुच्चा सिंह छोटेपुर तथा जिला अध्यक्ष कुलवंत सिंह मनन तथा अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

यह रोड शो मकसूदा चैंक से शुरू होकर वर्कशाप चैंक, जेल रोड, ज्योति चैंक, डॉ. अंबेडकर (नकोदर चैंक), गुरु रविदास चैंक, जीटीबी नगर, मैनबरो चैंक, मंसद चैंक, माॅडल टाॅउन मार्किट, गोल मार्किट, पीपीआर माल, अर्बन स्टेट फेज 2, अर्बन स्टेट फेज 1, गढ़, पिम्स से होते हुए बस स्टैंड पर समाप्त हुआ।

इस अवसर पर कांग्रेस तथा आप की निंदा करते हुए डॉ. सुक्खी ने कहा कि यह दोनों पार्टियां एस सी भाईचारे की विरोधी पार्टी साबित हो रही हैं।

उन्होने कहा कि एक तरफ तो आम आदमी पार्टी ने यह वादा किया था कि सरकार बनने पर एस सी भाईचारे के नेता को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा, जबकि सरकार बनने के बाद आप पार्टी अपने किए वादे से मुकर गई।

उन्होने कहा कि आप पार्टी की सरकार ने जो लाॅ अधिकारी नियुक्त किए थे उनमें एक भी अनुसूचित जाति का मैंबर कानून अधिकारी नियुक्त नही किया गया तथा न ही राज्य सभा मैंबर बनाते समय एस सी भाईचारे के किसी भी सदस्य को राज्यसभा मैंबर बनाया गया।

उन्होने कहा कि इससे आप सरकार का एससी भाईचारा विरोधी चेहरा नंगा हो गया है। उन्होने कहा कि अब सरकार के मंत्री कटारूचक ने नाबालिग एससी व्यक्ति का शोषण किया तथा बताया कि एससी भाईचारे को इस पार्टी के नेता किस नजर से देखते हैं।

डॉ. सुक्खी ने कहा कि सिर्फ आप पार्टी ही नही बल्कि कांग्रेस भी एस सी भाईचारे की विरोधी है। उन्होने कहा कि मंत्री होते हुए कांग्रेस के नेता साधू सिंह धर्मसोत ने एस सी स्काॅलरशिप स्कीम में बड़ा घोटाला किया पर तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हे क्लीन चिट दे दी थी।

उन्होने कहा कि इस तरह आप सरकार द्वारा एस सी भाईचारे के साथ भेदभाव करने वाली लवली यूनिवर्सिटी तथा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया जबकि इन संस्थाओं ने एस सी स्काॅलरशिप के फंड में घोटाला किया।

डॉ. सुक्खी ने कहा कि दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री सरदार परकाश सिंह बादल ने 3.50 लाख दलित छात्रों को एस सी स्काॅलरशिप का लाभ देकर शिक्षा दी तथा अब कांग्रेस तथा आप पार्टी की सरकार में सिर्फ 1.25 लाख दलित छात्र स्कीम में शामिल हैं।

उन्होने कहा कि एस सी भाईचारा कभी भी दोनों पार्टियों को दलित भाईचारे से भेदभाव करने के लिए कतई माफ नही करेगा।

 

व्हाटसएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

खबर ये भी हैं…


Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes1