Prabhat Times
बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही:डाक्टर लखवीर सिंह
होशियारपुर। प्रदेश सरकार के मिशन तंदुरुस्त पंजाब (Tandrust Punjab) के अंतर्गत खाने-पीने वाले पदार्थों की शुद्धता, मानक व क्वालिटी जांचने के लिए स्टेट फूड कमिश्नर पंजाब की ओर से जिले में 3 बड़े फ्रिजों, एक चिल्लर व 2 कैरियर उपलब्ध करवाए गए हैं ताकि खाने-पीने वाले पदार्थों की माइक्रो टैस्टिंग को यकीनी बनाया जा सके।
होशियारपुर के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. लखवीर सिंह ने बताया कि स्टेट फूड कमिश्नर की ओर से किया यह प्रयास बहुत ही प्रशंसनीय है जो कि मिशन तंदुरुस्त पंजाब को असरदार तरीके से अमलीजामा पहनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
उन्होंने बताया कि पहले लिए जाते सैंपलों को ज्यों का त्यों रखने के लिए फारमालिन का प्रयोग किया जाता था पर अब इन फ्रिजों, चिल्लरों व कैरियर के मिलने से खाने-पीने वाले पदार्थों के सैंपलों को आसानी से असल हालत में रखा जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से यह मशीने देने से स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी हाईटैक हो जाएंगी, जिससे आने वाले समय में सैंपलिंग व टैस्टिंग में और तेजी लाई जाएगी।
डा. लखवीर सिंह ने बताया कि अब लिए गए सैंपलों की माइक्रो टैस्टिंग भी संभव हो जाएगी क्योंकि सैंपल लेने के समय प्राप्त किए पदार्थों को इन मशीनों के माध्यम से उनके असल हालत में संभाल कर रखा जा सकेगा जो कि पहले बहुत मुश्किल काम था।
उन्होंने बताया कि कम अवधि वाले खाने-पीने वाले पदार्थों की अवधि बढ़ाने के लिए अब किसी कैमिकल का प्रयोग नहीं किया जाएगा। उन्होंने जिले के अंदर खाने-पीने वाले पदार्थों की बिक्री करने व इन पदार्थों को तैयार करने वालों को अपील करते हुए कहा कि वे सार्वजनिक हितों व मौजूदा स्वास्थ्य संकट के मद्देनजर शुद्ध, मानक व क्वालिटी पदार्थों की बिक्री को यकीनी बनाएं व किसी भी तरह के बासी या मिलावटी पदार्थ की बिक्री न करें।
उन्होंने बताया कि माइक्रो टैस्टिंग में दूध, पनीर, मीट, मछली व दूध से बनने वाले कई पदार्थ शामिल है, जिनके स्तर व शुद्धता के प्रति सभी को सजग रहने की जरुरत है। उन्होंने बताया कि स्टेट फूड कमिश्नर की हिदायतों के अनुसार जिले में सैंपलिंग व टैस्टिंग तेज की जाएगी व किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर कानून अनुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
खाने-पीने वाले पदार्थों की बिक्री करने वालों को अपील करते हुए डा. लखवीर सिंह ने कहा कि वे अपने पदार्थों की खरीद-फरोख्त वाले स्थान पर अपने आउटलेटों तक भी कोल्ड चेन को यकीनी बनाएं ताकि लोगों को सेहतमंद व ताजी वस्तुएं उपलब्ध हो सकें। इस मौके पर फूड सेफ्टी अधिकारी रमन विरदी व हरदीप सिंह भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें
- क्वीन एलीजाबेथ के पति Prince Philip का निधन
- Corona Blast से दहला जालंधर, बड़ी संख्या में मरीज़ Positive
- सर गंगाराम अस्पताल के बाद देश के सबसे बड़े अस्पताल मे कोरोना का खौफ, 30 डॉक्टर संक्रमित
- अब इस क्लास के छात्रों को पढ़ाया जाएगा ‘चैप्टर Kapil Sharma’
- कोरोना के कारण लगाई पाबंदीयों संबंधी DC ने दिए आदेश, किया ये काम तो जगह होगी सील
- कोरोना वैक्सीन लगवाएं और पाएं लंच, बीयर-शराब सहित ये सब बिल्कुल Free
- देश में संपूर्ण Lockdown को लेकर PM Modi ने कही ये बड़ी बात
- कोरोना का खौफ! इस देश ने की भारतीयों की Entry Ban
- RBI ने बढ़ाई पेमेंट बैंक में डिपॉज़िट लिमिट, अब जमा करवा सकेंगे इतने लाख
- PM मोदी ने की धार्मिक गुरू से फोन पर बात, पंजाब की राजनीति में हलचल
- आ रहा है WhatsApp पर बड़े काम का फीचर, आसानी से कर सकेंगे ये काम
- SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया झटका!, बढ़ाई ये दरें