Prabhat Times
वॉशिंगटन। (donald trump injured in assassination bid at rally) पेंसिल्वेनिया के बटलर में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली के दौरान गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
एक गोली ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को चीरकर निकल गई. अमेरिकी जांच एजेंसियां इस हमले को डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के प्रयास के रूप में देख रही हैं.
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात यूएस सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने हमलावर को मौके पर ही मार गिराया.
हमलावर की पहचान बेथेल पार्क, पेंसिल्वेनिया के रहने वाले थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में हुई है, जो एक 20 वर्षीय युवक था.
बेथेल पार्क बटलर से लगभग 40 मील दक्षिण में स्थित है. घटनास्थल से एक AR-15 सेमी-ऑटोमेटिक राइफल बरामद हुई है.
संभवत: इसी हथियार से युवक ने डोनाल्ड ट्रंप और उनकी रैली को निशाना बनाकर फायरिंग की थी.
यूएस सीक्रेट सर्विस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर के सिर में गोली लगी और वह मौके पर ही ढेर हो गया.
ट्रंप जिस मंच से भाषण दे रहे थे, बंदूकधारी वहां से करीब 120 मिटर दूर एक मैन्युफैक्चरिंग कंपनी की छत पर खड़ा था.
देखें वीडियो
#WATCH | Gunfire at Donald Trump's rally in Butler, Pennsylvania (USA). He was escorted to a vehicle by the US Secret Service
"The former President is safe and further information will be released when available' says the US Secret Service.
(Source – Reuters) pic.twitter.com/289Z7ZzxpX
— ANI (@ANI) July 13, 2024
उसने वहीं से ट्रंप पर निशाना साधकर गोलीबारी की. डोनाल्ड ट्रंप का ओपन-एयर कैम्पेन बटलर फार्म शो ग्राउंड में आयोजित किया गया था.
यह इतना ओपन स्पेस था कि स्नाइपर को निशाना साधने में कोई परेशानी नहीं हुई. वह अपने स्थान से पूर्व राष्ट्रपति को बिना किसी बाधा के देख पाने में सक्षम था.
डोनाल्ड ट्रंप जहां खड़े होकर स्पीच दे रहे थे ठीक उसके पीछे एक और स्ट्रक्चर (किसी कंपनी के गोदाम की तरह का) था, जिस पर यूएस सीक्रेट सर्विस की काउंटर-स्नाइपर टीम तैनात थी.
हमलावर के गोली चलाते ही काउंटर-स्नाइपर टीम एक्टिव हो गई और करीब 200 मीटर दूर से जवाबी कार्रवाई करते हुए, उसे मार गिराया.
जिस इमारत में हमलावर का शव बरामद हुआ, वह एजीआर इंटरनेशनल कंपनी की है.
यह कंपनी ग्लास और प्लास्टिक पैकेजिंग इंडस्ट्री के लिए स्वचालित उपकरणों की आपूर्ति करती है.
बंदूकधारी ने जिस इमारत से गोलीबारी की थी वह बटलर फार्म शो ग्राउंड से सटी हुई है और दोनों के बीच केवल कंटीले तार की बाड़ लगी हुई है.
गोलीबारी इमारत के ऊपर से हुई, जो रैली से आए दर्शकों से भरे स्टैंड के पीछे और बाईं ओर स्थित थी.
अमेरिकी मीडिया के मुताबिक हमलावर ने करीब ताबड़तोड़ 10 राउंड फायर किए, जिसमें से एक गोली डोनाल्ड ट्रंप के दाहिने कान को घायल करती हुई निकली.
यूएस सीक्रेट सर्विस के जवान जब ट्रंप को घटनास्थल से दूर ले जा रहे थे, तो उनके कान के पास से खून निकल रहा था. चेहरे पर भी खून लगा था.
डोनाल्ड ट्रंप पर हमला होते ही सीक्रेट सर्विस के जवानों ने फुर्ती दिखाते हुए उनकी ओर दौड़ लगायी और उन्हें चारों ओर से कवर कर लिया.
फिर ट्रंप उठे और अपने समर्थकों की तरफ हाथ लहराते हुए दिखाई दिए.
घेराबंदी में ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति को उनकी गाड़ी तक पहुंचाया गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
कान पर लगी चोट का प्राथमिक उपचार करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
यूएस सीक्रेट सर्विस के प्रवक्ता एंथनी गुग्लिल्मी के अनुसार, हमले में रैली में शामिल एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
उन्होंने कहा कि घटना की जांच चल रही है और सीक्रेट सर्विस ने एफबीआई को इस बारे में सूचित कर दिया है.
यह चौंकाने वाली घटना मिल्वौकी में रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की शुरुआत से दो दिन पहले हुई, जहां डोनाल्ड ट्रंप औपचारिक रूप से पार्टी के उम्मीदवार बनेंगे.
अपने समर्थकों को एक संदेश में, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह इस हमले से प्रभावित हुए बिना राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना कैम्पेन जारी रखेंगे. ट्रंप ने कहा, ‘चाहे कुछ भी हो, मैं सरेंडर नहीं करूंगा!’
——————————————————–
धमाकेदार जीत के पश्चात जश्न – विधायक रमन अरोड़ा ने बजाया ढोल, नाचे गाए सभी आप नेता और वर्कर, देखें वीडियो
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/videos/-prabhat-times-videos-%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A7%E0%A4%B0-%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%9F-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%9C%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%A8-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%95-%E0%A4%B0%E0%A4%AE%E0%A4%A8-%E0%A4%85%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A4%BE-%E0%A4%A8%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A4%BE-%E0%A4%A2%E0%A5%8B%E0%A4%B2-%E0%A4%96%E0%A5%82%E0%A4%AC-%E0%A4%A8/831303778964477/?mibextid=qi2Omg&rdid=UvjBvsxEeUzFfUYC
———————————————————————
खबरें ये भी हैं…
- हरियावल लहर तेज करने के लिए सीएम मान ने किसानों से की ये अपील
- शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस का ऐलान! इन तारीख को होंगे खेल विंग के ट्रायल, चुने गए खिलाड़ियों को मुफ्त मिलेंगी ये सुविधाएं
- ‘अदृष्यम’ सीरीज़ फेम मशहूर एक्ट्रेस Divyanka Tripathi के साथ ईटली में हुआ ये बड़ा कांड
- ब्रिटिश सांसद Shivani Raja ने हाथ में श्रीमद्भगवत गीता लेकर ली सांसद पद की शपथ
- CM मान ने जालंधर वेस्ट के मतदाताओं को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए दिया धन्यवाद
- हाईकोर्ट का बड़ा आदेश! इतने दिन में खोला जाए शंभू बार्डर
- कनाडा में वर्क परमिट नियम में बड़ा बदलाव! भारतीय छात्रों पर होगा ये असर
————————————————————–
Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें