Prabhat Times
नई दिल्ली। (dominos paid lakhs for asking woman her age in job interview) इंटरव्यू में महिला की उम्र पूछना डोमिनोज को भारी पड़ गया। इसके लिए कंपनी को महिला को 4,250 पाउंड (लगभग 4 लाख रुपए) मुआवजे के रूप में देने पड़े।
एक रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी आयरलैंड में रहने वाली जेनिस वॉल्श नाम की महिला ने डोमिनोज में पिज्जा डिलीवरी ड्राइवर की नौकरी के लिए अप्लाई किया था।
काउंटी टाइरोन के स्ट्रैबेन में डोमिनोज पिज्जा फ्रेंचाइजी के इंटरव्यू में जेनिस से उनकी उम्र पूछी गई।
जेनिस वॉल्श के अनुसार उन्हें उनकी उम्र और महिला होने के कारण इस जॉब के लिए नहीं चुना गया।
फ्रेंचाइजी मालिक ने मांगी माफी
जॉब के लिए सिलेक्ट न होने के बाद जेनिस ने स्टोर को एक फेसबुक मैसेज भेजकर अपने साथ हुए भेदभाव के बारे में बताया।
इसके बाद इंटरव्यू लेने वाले ने उनसे फोन करके माफी मांगी।
उन्हें बताया गया कि वे इस बात से अनजान थे कि नौकरी के लिए इंटरव्यू के दौरान किसी की उम्र के बारे में पूछना गलत है।
जेनिस ने स्ट्रैबेन फ्रेंचाइजी और उसके पिछले मालिक जस्टिन क्वर्क पर भेदभाव का आरोप लगाया।
इसके बाद क्वर्क ने जेनिस को मुवाअजे के रूप में 4,250 पाउंड की पेशकश की और घटना के लिए माफी मांगी।
दूसरे कर्मचारी से पता चला सिलेक्ट न होने का कारण
नौकरी नहीं मिलने के बाद जेनिस को डोमिनोज के एक अन्य कर्मचारी से पता चला कि इस जॉब के लिए 18 से 30 साल की उम्र के लोगों को सूटेबल माना जाता है।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि मैंने केवल आदमियों को ड्राइवर की जॉब करते देखा है और ऐसे में मुझे लगा कि मुझे नौकरी इसीलिए नहीं दी गई क्योंकि मैं एक महिला हूं।
इक्वैलिटी कमीशन में की शिकायत
इसके बाद जेनिस ने मामले की शिकायत उत्तरी आयरलैंड इक्वैलिटी कमीशन से की। कमीशन ने उनकी कानूनी लड़ाई में मदद करके उन्हें मुआवजा दिलाया।
 खबरें ये भी हैं….
खबरें ये भी हैं….
- ताया ने किया 7 साल के मासूम भतीजे का मर्डर, सामने आई ये हैरान करने वाली वजह
- पंजाब में यैलो अलर्ट, इस दिन से कई शहरों में बारिश के आसार
- पंजाब में बड़े आतंकी हमले का अलर्ट, इन शहरों में हो सकता है बड़ा धमाका
- जेल में बंद अपराधी की पीठ पर लोहे की गर्म राड से लिखा Gangster
- बड़ी खबर! इस दिन पंजाब आ रहे हैं PM Narendra Modi
Subscribe YouTube Channel
Prabhat Times
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram
https://t.me/prabhattimes14

 
            















