Prabhat Times
अमृतसर। (doctor-shot-and-car-looted-in-amritsar) पंजाब में अपराधियों को हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। राज्य में रोजाना किसी न किसी शहर फायरिंग और लूट की वारदातें सामने आ रही हैं। अमृतसर में भी बड़ी वारदात की सूचना मिली है।
गुरुनगरी से करीब 12 किलोमीटर दूर मानावाला के पास रविवार की देर रात लुटेरों ने लुधियाना के डा. कुलविंदर सिंह को गोली मारकर जख्मी कर दिया।
वारदात के बाद लुटेरे उनकी कार लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर डा. को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया।
फिलहाल, पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।
मौका-ए-वारदात पर एक ढाबे पर मौजूद एक युवक ने सारी घटना की वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर ली।
जानकारी के मुताबिक, लुधियाना स्थित पैराडाइज आप्टिकल्स के मालिक डा. कुलविंदर सिंह रविवार की रात अपनी पत्नी गगनदीप कौर, बेटे डा. गुनराज सिंह को श्री गुरु रामदास इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस में छोड़ने लुधियाना से अमृतसर आए थे।
बेटे को इंस्टीट्यूट में छोड़ने के बाद डाक्टर पत्नी के साथ कार में सवार होकर लुधियाना लौट रहे थे।
इस दौरान रात करीब 9.30 बजे वह मानावाला के पास कार रोक कर एक ढाबे पर खाने के लिए रुके। देखते ही देखते डाक्टर ढाबे पर चले गए और उनकी पत्नी कार में ही बैठी रही।
इस बीच दो लुटेरे वहां पहुंचे और पिस्तौल दिखाकर बलात् उनकी कार में सवार हो गए। लुटेरों ने डाक्टर की पत्नी को कार से बाहर जाने को कहा।
जब वह बाहर नहीं निकली तो लुटेरों ने हवा में फायर किए। गोली चलते देख गगनदीप कौर ने चीखना शुरू कर दिया।
पत्नी की चिल्लाने की आवाजे सुनकर डा. कुलविंदर कार के पास पहुंचे। उन्हें देख एक लुटेरे ने एक फायर सीधे उनकी टांग पर कर दिया। वह गोली लगने से जख्मी हो गए।
इसके बाद लुटेरे गोलियां चलाते हुए वहां से फरार हो गए। वारदात का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसएसपी दीपक हिलोरी ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है।
कार चौहला साहिब से बरामद
पुलिस ने लूट की वारदात के बाद तुरंत इलाके में नाकाबंदी कर दी थी। पता चला है कि पुलिस ने सोमवार को तरनतारन स्थित चौहला साहिब से कार बरामद कर लिया है। पता लगाया जा रहा है कि कौन से आरोपित कार लूटकर फरार हुए थे।
देखें वीडियो
Subscribe YouTube Channel
Prabhat Times
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram
https://t.me/prabhattimes14
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ गए Petrol-Diesel के दाम, इतने रूपए लीटर हो गया तेल
- पंजाब में तबादले शुरू, 4 IPS ट्रांसफर, ये वरिष्ठ IPS महिला अधिकारी होंगी पंजाब की Vigilance Chief
- MLA की पैंशन पर पंजाब के CM Bhagwant Mann का बड़ा फैसला
- Gangster के निशाने पर पंजाब के ये मशहूर सिंगर
- CM Bhagwant Mann को करवाना पड़ा Corona Test, जानें वजह
- धूम मचा रही है Maruti की ये कार, टेस्ट ड्राईव के लिए बेताब हैं कार लवर्स
- इस तारीख को लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव