Prabhat Times

चंडीगढ़। (DJ’s not to play Vulgar, Alcoholic and Weaponary Songs anywhere in Punjab) चक्क लओ रिवाल्वर, रफलां….., दे दारू, दे दारू। जैसे गाने पार्टी कार्यक्रमों में बजना अब पुराने जमाने की बात हो जाएगी।
पंजाब में विवाह, समारोहों और कार्यक्रमों में डी.जे. पर अश्लील, शराब और हथियारों से संबंधित गाने बजाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गई है।
पंजाब पुलिस के एडीजीपी लॉ एडं आर्डर द्वारा राज्य के सभी जिलों के एस.एस.पीज़ को पत्र लिख कर निर्देश जारी कर दिए हैं।
स्पष्ट निर्देश है कि वे अपने क्षेत्राधिकार के अंर्तगत रूटीन चैकिंग करें ताकि किसी भी डीजे पर ऐसे गाने न बजें।
बता दें कि पंजाब में पिछले समय से डी.जे. पर अश्लील गाने, शराब, हथियारों से संबंधित गाने चलाए जाते हैं। ऐसे कई गानें भी हैं जो गैंगस्टरों को प्रोमोट करते हैं।
पता चला है कि पिछले दिनों पंजाब के सी.एम. भगवंत मान द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि इस कल्चर को बदला जाए। इससे युवा पीढ़ी भटक रही है, बर्बाद हो रही है।
पता चला है कि आज पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए है।
सभी एस.एस.पीज़ को स्पष्ट कहा गया है वे खुद चैकिंग करें और करवाएं। आदेशों की अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें