Prabhat Times

जालंधर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान नूरमहल आश्रम में गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की असीम कृपा एवं दिव्य प्रेरणा से निर्मित दिव्य सरोवर में मकर संक्रांति के पावन एवं शुभ अवसर पर दिव्य सरोवर स्नान महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

यह दिव्य सरोवर आध्यात्मिक चेतना, शुद्धता एवं दिव्य अनुभूति का प्रतीक है, जहाँ स्नान कर श्रद्धालु आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करते हैं।

इस शुभ अवसर पर संस्थान की ओर से धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय जॉर्ज सागर जी (मंडल अध्यक्ष 17 नम्बर विधान सभा जालंधर कैंट) को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।

संस्थान प्रतिनिधी द्वारा उन्हें विधिवत निमंत्रण पत्र भेंट कर मकर संक्रांति के इस पावन आयोजन में सहभागी बनने का सादर आमंत्रण दिया गया।

इस अवसर पर स्वामी सज्जनानंद जी ने बताया कि मकर संक्रांति का पर्व भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है।

इस दिन सूर्य देव के उत्तरायण होने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा पवित्र सरोवर में स्नान करने से तन, मन और आत्मा की शुद्धि होती है।

दिव्य सरोवर में किया गया स्नान श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति, सकारात्मकता एवं गुरु कृपा का अनुभव कराता है।

दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा आयोजित यह आयोजन श्रद्धा, भक्ति, अनुशासन एवं सेवा भावना का अद्भुत संगम है

संस्थान की ओर से सभी श्रद्धालुओं एवं धर्मप्रेमी जनों से अपील की गई है कि वे इस दिव्य अवसर का लाभ उठाएँ और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करें।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel