Prabhat Times
जालंधर। (Dispute in the partner of Jalandhar’s famous Hotel President, the court gave these strict orders) महानगर जालंधर के प्रतिष्ठित प्रैज़ीडैंट होटल के पार्टनर में शेयर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
जालंधर की अदालत ने होटल प्रैज़ीडैंट को आदेश दिए हैं कि इस केस के फैसले तक कंपनी का कोई पार्टनर या डायरेक्टर न तो अपना शेयर ट्रांसफर कर पाएगा और न ही कोई मूवेबल और इममूवेबल प्रोपर्टी बेच नहीं पाएगा।
सर्वविदित है कि शहर के होटल प्रैज़ीडैंट चलाने वाली फर्म मैसर्ज़ स्टरलिंग होटलियर प्राईवेट लि. में प्रतिष्ठित शूर परिवार, जे.पी. सिंह व अन्य पार्टनर थे। कुछ सालों तक काम इकट्ठे चला। लेकिन इसके पश्चात होटल के शेयर होल्डर श्री वेद प्रकाश शूर का देहांत हो गया।
दिवंगत श्री वेद प्रकाश शूर के होटल में 12.5 प्रतिशत शेयर था। वेद प्रकाश शूर द्वारा होटल में 12.5 प्रतिशत हिस्से के लिए कंपनी के नाम से चैक देकर पूरी पेमैंट व्हाईट की थी। वेद प्रकाश शूर के देहांत के पश्चात जे.पी. सिंह द्वारा लिखित में अपने शेयर शूर परिवार को दे दिए गए।
चूंकि श्री शूर के देहांत के पश्चात उनका बेटा जतिन शूर ने कारोबार संभाला था। पहले तो जानकारी न होने के कारण मामला चलता रहा। लेकिन अचानक जतिन शूर को पता चला कि शेयर ट्रांसफर में कुछ घालमेल हुआ है।
जतिन शूर द्वारा जब कंपनी रजिस्ट्रार के दफ्तर से चैक करवाया गया तो पता चला कि उनके नाम पर शेयर है ही नहीं। अपने साथ हुई कथित धोखाधड़ी को लेकर शिकायत की गई, लेकिन जे.पी. सिंह द्वारा इस मामले को निबटाने की बजाए टालमटोल करते रहे।
इसके पश्चात जतिन शूर द्वारा अपने वकील अनूप गौतम के ज़रिए अदालत में रिट पटीशन फाईल की। जिसमें उन्होने अदालत में अपना पक्ष रखते हुए मांग की कि अदालत के फैसले तक प्रैज़ीडैंट होटल से जुड़े सभी पार्टनर डायरैक्टर पर रोक लगाई जाए कि फैसले तक कोई भी प्रोपर्टी न बेच सकते हैं और न ही ट्रांसफर। कोई भी डायरैक्टर या पार्टनर अपना शेयर न तो बेच सके और न ही ट्रांसफर कर सके।
अदालत द्वारा मामले को गहराई से सुनने के पश्चात स्टे आर्डर जारी कर दिया है। अदालत ने स्पष्ट आदेश दिए है कि अदालत की मर्जी के बिना कंपनी द्वारा कुछ भी फेरबदल न किया जाए। यथास्थिति जैसे ही वैसे ही बनाए रखी जाए।
Subscribe YouTube Channel
Prabhat Times
Click to Join Prabhat Times FB Page
https://www.facebook.com/Prabhattimes14/
Join Telegram
https://t.me/prabhattimes14
ये भी पढ़ें
- खालिस्तानी झण्डे लगाने वालों को हिमाचल के CM का खुला चैलेंज
- Punjab के पड़ौसी राज्य में विधानसभा भवन पर लगे Khalistani झण्डे
- इतने करोड़ के बैंक फ्राड में फंसे 1 रूपए वेतन लेने का ऐलान करने वाले AAP के MLA
- पंजाब के CM Bhagwant Mann का बड़ा ऐलान
- बड़ी खबर! पंजाब के स्कूलों में अब डबल शिफ्ट में होगी पढ़ाई
- AAP के 50 दिन पूरे होने पर CM Bhagwant Mann ने कही ये बात
- CM Mann ने Budget को लेकर MLA को दिए यह आदेश
- RBI ने आम आदमी को दिया बड़ा झटका