Prabhat Times
जालंधर। (Dispute between students in DAVIET, 2 students fell from the third floor, one dead) महानगर जालंधर से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर के डेविएट (DAV Institute of Engineering & Technology) में छात्रों के बीच विवाद हुआ है।
बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान दो छात्र तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए। जिसमें से एक की मृत्यु हो गई है और एक की हालात गंभीर बताई गई है। दूसरे छात्र को श्रीमन अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
डेविएट के स्टूडैंट वेलफेयर विभाग के इंचार्ज डार्टर संजीव नवल ने बताया कि घटना बीती रात की है। देर रात होस्टल की तीसरी मंजिल पर रहने वाले छात्र किशन कुमार यादव और अमन का बर्थ-डे पार्टी को लेकर विवाद हुआ। मामूली नोकझौंक से नौबत हाथापाई तक आ गई।
दोनो छात्र लड़ते हुए तीसरी मंजिल पर रेलिंग से नीचे गिर गए। डाक्टर नवल के मुताबिक घटना का पता चलते ही प्रबंधन द्वारा तुरंत दोनो को अस्पताल ले जाया गया। डाक्टर नवल ने पुष्टि की है कि एक छात्र किशन कुमार यादव की मृत्यु हो गई है और अमन अस्पताल में उपचाराधीन है।
डाक्टर नवल के मुताबिक दोनो छात्र बिहार के रहने वाले हैं और डेविएट में बी.एस.सी. के छात्र हैं। घटना संबंधी छात्रों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटना संबंधी पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
- अपराधी बेखौफ! जालंधर में तोड़ा नाका तो फगवाड़ा में पुलिस पर की फायरिंग
- गौरव यादव, शरद सत्य चौहान समेत ये 4 वरिष्ठ IPS अधिकारी बने DGP
- Sidhu Moosewala हत्याकांड में ADGP ने किए बड़े खुलासे
- पुलिस नाके पर चली गोली, ASI की मौत
- जालंधर में श्री हरमंदिर साहिब से लौट रहे परिवार से गन प्वाइंट पर गहने लूटे
- Sidhu Moosewala हत्याकांड में सामने आया पाक कनैक्शन
- ये सेलिब्रिटी भी है Bishnoi Gang के निशाने पर
- Lawrence ने उगले Moosewala Murder की प्लानिंग से जुड़े ये राज
- अपनी ‘बल्ले-बल्ले’ के लिए AAP सरकार ने एक माह में खर्चे इतने करोड़ रूपए