Prabhat Times

गाज़ियाबाद। (disha patni house firing case encounter) दिशा पाटनी के घर हुई फायरिंग मामले में यूपी एसटीएफ ने दो आरोपियों को एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार किया है.

दोनों आरोपितों को पहचान रवीन्द्र उर्फ कल्लू और अरुण के तौर पर हुई है.

ये मुठभेड़ गाजियाबाद में हुई है. एसटीएफ ने बताया कि ये दोनों रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग के सक्रिय सदस्य हैं.

बता दें कि बीते 12 सितंबर को बरेली जिले में अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी.

इस मामले में थाना कोतवाली बरेली में मुकदमा भी दर्ज हुआ था. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल खुलासे और कार्रवाई का निर्देश दिया था.

हरियाणा के रहने वाले दोनों बदमाश

बरेली पुलिस के साथ-साथ यूपी एसटीएफ को भी बदमाशों की तलाश में लगाया गया था.

सीसीटीवी फुटेज और आसपास के प्रदेशों के क्राइम रिकॉर्ड्स से मिलान के बाद पुलिस ने बदमाशों की पहचान की.

दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले बदमाशों की पहचान रविंद्र पुत्र कल्लू निवासी कहनी, रोहतक और अरुण पुत्र राजेंद्र निवासी इंडियन कॉलोनी, गोहना रोड, सोनीपत के रूप में हुई.

बदमाशों के पास मिली ग्लॉक और जिगाना पिस्टल

आज यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और सीआई यूनिट दिल्ली की संयुक्त टीम से थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद में इन बदमाशों की मुठभेड़ हो गई, जिसमें दोनों बदमाश रविंद्र और अरुण गंभीर रूप से घायल हो गए.

दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि दोनों घायल बदमाश रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग के सक्रिए सदस्य हैं.

रविंद्र पहले भी कई घटनाओं में शामिल रहा है. इसके पास से मौके से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल के साथ-साथ भारी संख्या में कारतूस बरामद हुआ.

———————————————

पंजाब फ्लड पर अनिरूद्ध कौशल की आशु मलिक से खास बात – ये तो अभी ट्रेलर है…

——————————————————-

ये भी पढ़ें

——————————————————-

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel