Prabhat Times
जालंधर। डिप्स कॉलेज कॉ- एजुकेशनल ढिलवां में मोटिवेशनल और कम्यूनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाने के विषय पर वैबीनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य स्पीकर के तौर पर डॉ. सोनू दुआ, सहायक प्रोफेसर टेक्निकल कैंपस, केसीएलआईएमटी शामिल हुए।
इस सेमिनार के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों और टीचर्स को बताया कि किस तरह से हम अपनी कम्यूनिकेशन को बेहतर बना सकते है और खुद को मोटिवेट करने के साथ दूसरो को भी कर सकते है। डॉ. सोनू ने कहा कि आप चाहे विद्यार्थी हो या सर्विसमैन, बिजनेसमैन अगर आप अपनी फिल्ड में बेस्ट करना चाहते है तो जरूरी है कि आप अपने कम्यूनिकेशन स्किल्स को इम्प्रूव करें। जब हम अपने विचार, अनुभव या सूचना को दो या दो से अधिक व्यक्तियों तक प्रभावी तरीके से पहुंचाते है तो उसे ही कम्यूनिकेशन स्किल्स कहते है।
हम अपनी कम्यूनिकेशन को एक या दो दिन में बेहतर नहीं बना सकते है लेकिन लगातार प्रयास करने पर यह बेहतर बन सकते है। कोर्डिनेटर हरप्रीत कौर और सहायक प्रोफेसर रोहिनी मरवाहा ने कहा कि आज के समय में अन्य स्किल्स के साथ कम्यूनिकेशन स्किल्स होना बहुत ही जरूरी है। यह अपकी पर्सनेलिटी का अच्छा प्रभाव डालने में मदद करती है।
एमडी सरदार तरविंदर सिंह ने कहा कि आजकल कंपीटिशन का समय है और किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए कंपीटिशन का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सक्सेस को प्राप्त करने के लिए कम्यूनिकेशन का बेहतर होना अति आवश्यक है।
सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि हम जितना समय अपनी कम्यूनिकेशन को बेहतर बनाने में देगें और जितनी इसकी प्रैक्टिस करेगें यह उतनी ही बेहतर होगी। इसलिए कोशिश करनी चाहिए कि हम अपने अधिक पढ़ने की आदत डाले क्योंकि जितना अधिक हम पढ़ते है उतनी है शब्दावली हमारी अच्छी होती है और हमारी कम्यूनिकेशन प्रभावी बनती है।
ये भी पढ़ें
- ‘Flying Sikh’ मिल्खा सिंह की पत्नी का कोरोना से निधन, कैप्टन ने जताया शोक
- Covid-19 की संभावित Third Wave में बच्चों पर होगा कितना असर
- कोटकपूरा गोली कांड! SIT ने पंजाब के पूर्व CM को किया तलब
- Bank Customers को झटका! RBI ने बढ़ाए ये चार्जेज
- बड़ी वारदात! HDFC बैंक से दिन दिहाड़े लूटे 1 करोड़ 19 लाख
- एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता इस मशहूर बॉक्सर का निधन
- कांग्रेस में बिखरता युवा नेतृत्व! घर में ही अलग-थलग दिख रहे हैं राहुल गांधी
- पंजाब में आतंक फैलाने वाले ये खतरनाक गैंगस्टर कोलकाता में ढेर
- बड़ी वारदात! पत्नी का बेरहमी से कत्ल कर पति ने उठाया ये खौफनाक कदम
- पंजाब में मशहूर पंजाबी सिंगर गिरफ्तार, आधी रात को किया था ये गल्त काम