Prabhat Times
जालंधर। डिप्स (Dips) स्कूल, गिलजियां के विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए पौधारोपण मुहिम चलाई गई। इस दौरान स्कूल के विभिन्न क्लासों के विद्यार्थियों द्वारा अपने घर के आस-पास गली मोहल्ले, पार्क, बगीचों आदि में पेड़ लगा कर उनकी सुरक्षा, ध्यान रखने और पर्यावरण को बचाने की शपथ ली।
प्रिंसिपल गुरप्रीत कौर ने इस मुहिम के दौरान विद्यार्थियों को पेड़-पौधो की महत्ता समझाते हुए बताया कि पेड़ हमारे जीवन के लिए बहुत ही जरूरी है ताकि हम एक सेहतमंद जिदंगी व्यतीत कर सकें। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किस तरह से हम पेड़- पौधो की देखभाल कर सकते हैं।
एमडी सरदार तरविंदर सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने कहा कि भविष्य में पर्यावरण को बचाने के लिए जरूरी है कि हम सब मिलकर पेड़ लगाए और उनकी सुरक्षा की शपथ ले। अगर हम हर साल एक पेड़ लगा कर उनका ध्यान रखें तो आने वाले कुछ सालों में धरती पर पेड़ों की संख्या बढ़ जाएगी और पर्यावरण भी साफ हो जाएगा।

ये भी पढ़ें