Prabhat Times

जालंधर। डिप्स शैक्षिक संस्थानों की समस्त शाखाओं में 76वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति, उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके पश्चात राष्ट्रगान की गूंज से पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।

इस अवसर पर डिप्स के मैनेजिंग डायरेक्टर तरविंदर सिंह ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्र सर्वोपरि है और हमें हर परिस्थिति में देशहित को प्रथम स्थान देना चाहिए।

वहीं सीएओ रमनीक सिंह एवं सीएओ जशन सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि डिप्स संस्थान सदैव सशक्त ‘यंग इंडिया’ के निर्माण हेतु प्रतिबद्ध है और विद्यार्थियों में राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी व नेतृत्व भाव विकसित कर रहा है।

समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने तिरंगे के रंगों से सजे ट्राई-फेस पेंटिंग्स बनाईं, जिनमें देशप्रेम की सुंदर अभिव्यक्ति देखने को मिली।

शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यों ने विद्यार्थियों को भारतीय संविधान के महत्व से अवगत कराया तथा यह संदेश दिया कि अपने अधिकारों का आनंद तभी संभव है जब हम अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करें।

पूरा कार्यक्रम देशभक्ति नारों, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय एकता के संदेश के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

——————————————————-

ये भी पढ़ें

————————————–

Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

Join Whatsapp Link for Latest News

प्रभात टाइम्स व्हाटसएप्प चैनल जॉइन करें।

Join Prabhat Times Whatsapp Channel