Prabht Times
जालंधर। (Dips Jalandhar CBSE 10th Result) सी.बी.एस.ई द्वारा घोषित 10 वीं परीक्षा के परिणामों में डिप्स चेन के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। सभी मेधावी विद्यार्थियों व स्कूल प्रिंसिपल्स को डिप्स चेन के एमडी सरदार तरविंदर सिंह, सीएओ रमनीक सिंह, जशन सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा ने बधाई दी और बाकी परीक्षाओं में इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
परिणामों में करोल बाग की अक्षप्रीत, अर्बन एस्टेट की हर्षदीप, मेहता चौक की अनायत ने 97.4, करोल बाग की जसलीन, नूरमहल की सिमरनजीत कौर ने 96.4, हरियाणा की कीर्ति ने 96.2, जीबी नूरमहल की प्रिंयका ने 95.6, टांडा के शनप्रीत सिंह ने 95.2, करोल बाग की हरनूर, रइया की महकप्रीत, कपूरथला की मोनिका और पाविका शर्मा, अर्बन एस्टेट की दिवांशी ने 94.8, सूरनुस्सी की प्रियल ने 94.6, हिमांशू ने 94.4, तानिया ने 94.2, मेहता चौक की हरलीन कौर और हरमनप्रीत ने 94, सूरनुस्सी की मेहरजोत 93.8, मेहता चौक की नवरूप और किरणदीप ने 93.6 अंक हासिल किए।
भोगपूर की जसलीन कौर ने 93.4, टांडा की सिमरनप्रीत कौर ने 93.2, भोगपूर के बलप्रीत सिंह ने 92.8, अर्बन एस्टेट के कृष और बेगोवाल के रशपाल ने 92.4, दीवीत कुमार ने 92.2, सूरनुस्सी के यशिक और टांडा की हरनीत कौर ने 92, सूरनुस्सी के भाविक ने 91.6, करोल बाग के हरसिमरन और मेहता चौक की अवनीत ने 91.4, सूरनुस्सी के खुशप्रीत ने 91.2, करोल बाग के सारांश बत्तरा और कुसुम ने 91, अर्बन एस्टेट के अभिनव ने 90.8, करोल बाग के नमन, अर्बन एस्टेट की भाविका और पीयूष ने 90.6, नूरमहल की सरप्रीत ने 90.6, सूरनुस्सी के भुवनेश, उग्गी की शगुन और मेहता चौंक की जोबनप्रीत ने 90.2 अंक हासिल किए।
ये भी पढ़ें
- हिमाचल प्रदेश में फिर Landslide, ये रास्ता हुआ बंद, देखें Video
- बड़ी खबर! पठानकोट में सेना का हेलीकॉप्टर क्रेश, रणजीत सागर डैम में गिरा
- Poronography Case: Shilpa Shetty ने तोड़ी चुप्पी, कही ये इमोशनल बात
- कश्मीर में पत्थरबाजों पर सख्त हुई सरकार, लिया ये कड़ा एक्शन
- इंतज़ार खत्म, धड़कनें तेज! दोपहर इतने बजे आएगा CBSE 12वीं का रिज़ल्ट, ऐसे करें चैक
- एक अगस्त से बदल जाएंगे बैंकों से जुड़े ये नियम
- बड़ी राहत! बैंक चाहे डूब जाए फिर भी खाताधारको को मिलेंगे इतने रूपए