Prabhat Times

जालंधर। (DIPS IMT students performed brilliantly in the examination) डिप्स आईएमटी के विद्यार्थियों ने पीटीयू द्वारा ली गई परीक्षा में बहुत ही अच्छे अंक हासिल किए और डिप्स चेन का नाम रोशन किया।
कॉलेज डायरेक्टर केके हांडू ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज के 60 से अधिक विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए है।
बीसीए पहले सेमेस्टर में बिपनजीत, बीटीटीएम तीसरे सेमेस्टर में प्रीति ने 84.80, एमबीए तीसरे सेमेस्टर में विनती कुमारी ने 84.40, बीबीए पहले सेमेस्टर की आरती ने 84, बीएससी एमएलएस तीसरे सेमेस्टर में राखी ने 83.80,बीसीए तीसरे सेमेस्टर में तमन्ना ने 83.50, एमकॉम पहले सेमेस्टर में कमलदीप सिंह ने 83.30, बीएससी एफडी पहले सेमेस्टर में मनदीप कौर ने 83.20, बीटीटीएम तीसरे सेमेस्टर में पुनीत दादरा, बीएचएमसीटी पहले सेमेस्टर में ललित ने 83, बीएससीएमएलएस पांचवें सेमेस्टर में कनिका, प्रीति ने 82.60, एमएससी एमएलएस पहले सेमेस्टर में अनुपमा ने 82.40, बीएससी एफटी पांचवें सेमेस्टर में नज़रा प्रवीण और वंदना ने 82.20, बीएससीएमएलएस पांचवें सेमेस्टर में एमडी आसिफ, बीटीटीएम सातवें सेमेस्टर में शिवांशु भाटिया, बीएससीएमएलएस पांचवे सेमेस्टर की कुसुम  ने 82.10,बीएएचएमसीटी पहले सेमेस्टर में मनीषा सुमन, पांचवें सेमेस्टर में मीनाक्षी ने 82, बीएससीएमएलएस तीसरे सेमेस्टर के मोहिना ने 81.90, एमसीएम आईटी पहले सेमेस्टर में सुखदीप ने 81.70,एमबीए तीसरे सेमेस्टर की प्रीति, सिमरनजीत कौर ने 81.60,बीएससीएमएलएस तीसरे सेमेस्टर की प्रभलीन ने 81.40,एमबीए तीसरे सेमेस्टर में रविना ने 81.30, बीएससी एमएलएस तीसरे सेमेस्टर की शालु शर्मा, बीएचएमसीटी पहले सेमेस्टर के नरिंदर और मुस्कान, एमबीए पहले सेमेस्टर में योगिता ने 81,बीएससी एफडी तीसरे सेमेस्टर में नवदीप कौर ने 80.80,बीटीटीएम सातवें सेमेस्टर में अभिषेक कुमार, कमलप्रीत कमल, सुषमा ने 80.70,एमबीए तीसरे सेमेस्टर में प्रियंका ने 80.60,बीसीएस एमएलएस तीसरे सेमेस्टर की बअंत कौर, पांचवें सेमेस्टर की प्रिया रानी, सिमरन कौर ने 80.50, बीसीए पहले सेमेस्टर में महिमा, पांचवें सेमेस्टर की चरणजीत कौर ने 80.40 एमएससी एमएलएस पहले सेमेस्टर की आरती ने 80.30, बीसीएमएमएलएस पहले सेमेस्टर के अक्षय, तीसरे सेमेस्टर में गुरप्रीत कौर और लवली, पांचवें सेमेस्टर में जसदीप सिद्धू, याचिका और प्रीति, एमएससी एमएलएस पहले सेमेस्टर की आशा रानी, एमएमसी एमएलएस तीसरे सेमेस्टर में गोविदा, बीबीए पहले सेमेस्टर में अरमान, पांचवें सेमेस्टर में रचना, बीकॉम पांचवें सेमेस्टर में मनजोत,एमबीए तीसरे सेमेस्टर में सुमन, बीएससी एफटी पांचवें सेमेस्टर में पूनम, बीएचएमसीटी सातवें सेमेस्टर में मनप्रीत कौर, सुनैना, पांचवे सेमेस्टर में रमनदीप, सुनंदा रानी, पहले सेमेस्टर में सौरव ने 80 प्रतिशत अंक हासिल किए।
इस मौके पर एमडी सरदार तरविंदर सिंह, सीएओ रमनीक सिंह और सीईओ मोनिका मंडोत्रा, कॉलेज डायरेक्टर डॉ. केके हांडू ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए इसी तरह हमेशा डिप्स चेन और अपने माता पिता का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

Subscribe YouTube Channel

Prabhat Times

Click to Join Prabhat Times FB Page

https://www.facebook.com/Prabhattimes14/

Join Telegram

https://t.me/prabhattimes14

ये भी पढ़ें